चंदौली

चंदौली।थानाध्यक्ष ने दिखाई मानवता


शहाबगंज। स्थानीय थाना प्रभारी मनोज कुमार द्वारा मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए मानसिक रूप से बिमार एक युवक को उसके परिजनों से मिलवाने पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। बताया जाता है कि बिहार प्रांत के चित्र टोली रोड आरा भोजपुर निवासी श्यामसुंदर केशरी पुत्र रामप्रवेश केशरी मानसिक रूप से बिमार चल रहे हैं। विगत १०-१५ दिनों अपने घर से लापता चल रहे थे। परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गयी थी। गत रात्रि श्यामसुंदर क्षेत्र के गजधरा पुलिया के पास टहलता हुआ दिखाई दिया। गस्त के दौरान थाना प्रभारी की नजर श्यामसुंदर पर पड़ी। पूछताछ के दौरान उसकी मानसिक स्थिति ठीक न देखा थाने ले आये । कई दिनों से भूखे श्यामसुंदर को खाना खिलाने के बाद पूछताछ से मिली जानकारी के अनुसार उसके पिता को बुलाकर सोमवार को सकुशल घर भेज दिया।