चंदौली

चंदौली।मांगे नहीं माने जाने पर मिलर नहीं करायेंगे सत्यापन


सैयदराजा। पूर्वान्चल राइस मिल एसोसियेशन चन्दौली के महामंत्री विनोद पांडेय के नेतृत्व में रविवार की देर शाम एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी मिलर बन्धुओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है तब तक हम सभी मिलर अपने मिल का सत्यापन नहीं कराएंगे न ही मिल चलाएंगे। मिल चलाने में खर्चे बढ़ते जा रहे हैं। डीजल दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहा हैं। लेबर व मशीनरी पाट्र्स मंहगे होते जा रहे हैं और हमारी कुटाई दर 10 रुपया ही चली आ रही है। उसी में हमें धान उतारना है। सुखाना है मशीन में ढाला कर कुटाई करना है व चावल की तौल कराकर ट्रक पर लोडिंग भी करना है। हम सभी मिलर का एजेंसियों व खाद्य विभाग पर भी 2016-17 से ही परिवहन का भुगतान नहीं किया गया है जिस भी मिलर की मिल से डिपो की दुरी 40 किलोमीटर है। एफ डी ओ लेकर चले आ रहे हैं। काम करवा कर चले जा रहे हैं न कुटाई सुखन भाड़ा दिया जा रहा है न फोन उठाते हैं वहीं हाल सभी एजेंसियों का है पिछले साल का भाड़ा भी अभी तक नहीं दिया गया है। यु पी राइस मिलर वेलफेयर एसोसिएशन के समर्थन में हम सभी मिलर बन्धू भी अपने मिल का सत्यापन नहीं कराएंगे जब तक सरकार हमारी कुटाई व रिकवरी दर पर सुनवाई नहीं करती हैं। इस दौरान अशोक सिंह उर्फ बम जीए संजय गुप्ता, हरिशंकर सिंह, नन्दलाल मौर्या मिन्कू, राजेश अग्रहरी, अशोक अग्रवाल, सुनिल सेठ, राजेश गुप्ता पप्पू, मदन जायसवाल, आनन्द सिंह, नीरज पटेल सहित अन्य मिलर मौजूद रहे।