चंदौली। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 16 फरवरी से चार मार्च तक होने वाले बोर्ड परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज सभागार में केंद्र व्यवस्थापक एवं जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ दो पालियों में बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने कहा कि बोर्ड परीक्षा को सकुशल, नकल विहीन संपन्न कराना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट सभी केंद्रों पर बिजली, पानी व शौचालय, सीसीटीवी, वाइस रिकार्डिंग के साथ लगे रहने चाहिए। इसके अलावा अन्य मूलभूत समस्त सुविधाओं की जांच कर ले अगर किसी केंद्र पर कोई कमी रह गई हो तो अविलंब पूर्ण करा ले। केंद्रों पर बनाए गए स्ट्रांग रूमो का पुन: परीक्षण कर लिया जाय। स्ट्रांग रूम की स्थापना एक दरवाजे वाले रूम होंगे। अगर उनमें खिड़कियां है तो उनको सील बंद कराया जाय। प्रश्न पत्र पत्रावली को रखने के लिए लोहे की दो लॉक वाली दो आलमारी रहनी चाहिए। बोर्ड परीक्षा की गोपनीयता किसी भी तरह भंग न होने पाए। परीक्षा के दौरान किसी भी अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा जो अधिकृत है बस वही लोग रहें। शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। शासन के मंशा के अनुसार सभी को कार्य संपादित करने है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में सीसीटीवी में रिकार्डिंग के साथ आलमारी खोल प्रश्न पत्र पत्रावली निकली जाय। उस दौरान किसी के पास एंड्रॉयड फोन नहीं होना चाहिए। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापको को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए। वही परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दिया है। स्कूलों पर जाकर प्रवेश पत्र व सेंटर किसका कहा पड़ा है इसको लेकर आपस में चर्चा शुरु कर दिया है। कुछ केन्द्र व्यवस्थापकों में अनुचित स्थानों पर सेंटर जाने को लेकर नाराजगी भी है।
Related Articles
चंदौली।दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
Post Views: 498 सैयदराजा। नेशनल इण्टर कालेज व जय मां सरस्वती क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दौङ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्टपिता माहात्मा गांधी जी के जयंती पर सैयदराजा नेशनल इण्टर कालेज में 5000 हजार मीटर, 1600 सौ मीटर व 400 मीटर दौङ का शुभारंभ मुख्य अतिथि चकिया एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने फीता […]
हिंदी में भी मेडिकल की पढ़ाई कर बन सकेंगे डाक्टर, : पीएम मोदी
Post Views: 3,255 चंदौली/जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को निजी मेडिकल कालेजों की फीस आधी करने की बात कही। साथ ही कहा कि गरीब का बच्चा अंग्रेजी नहीं पढ़ पाता तो हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई कर डाक्टर बन सकेगा। पीएम मोदी गुरुवार को चंदौली और जौनपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यूक्रेन […]
चंदौली :पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाएं कल्याणकारी योजनाएं
Post Views: 312 चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता देर सायं शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का पूरी पारदर्शिता व समयसीमा के अंतर्गत क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाय। […]