चंदौली

चंदौली।लखनऊ की टीम ने परखी स्वास्थ्य व्यवस्था


सकलडीहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व खुचमा स्थित हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर की जांच करने दिल्ली व लखनऊ की टीम पहुँची। इस दौरान संयुक्त टीम ने मरीजो सहित चिकित्सकों, स्वास्थ कर्मियों से शासन से मिलने वाली सुविधाओ के बारे में जांच कर जानकारी लिया। ग्रामीण अंचल के लोगों को बेहतर व किफायती सुविधा मिले इसको लेकर शासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। इसी क्रम में दिल्ली व लखनऊ की टीम जांच करने सर्व प्रथम सीएचसी सकलडीहा पहुँची। जहाँ निरीक्षण के दौरान जांच, दवा वितरण, ऑपरेशन, एक्सरे व ब्लड स्टोर कक्ष को देखा, टीम के अफसर सीएचसी से मिलने वाली सुविधाओं से पूरी तरह संतुष्ट दिखे और सीएचसी अधीक्षक डॉ० संजय यादव के प्रयास की सरहाना किया। तत्पश्चात टीम खुचमा हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर पहुँची। और गर्भवती महिलाओं सहित जन्मजात बच्चों से सम्बंधित जानकारी ली। जिसमें गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, ब्लड की जांच, एचआरपी बच्चों का टीकाकरण सहित अन्य व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। टीम के अधिकारियों ने बताया कि मरीजो को मिलने वाली सुविधाओं की जांच किया गया है। जिसमें संतोषजनक स्थित पायी गयी है। टीम के लोगो ने सीएचसी अधीक्षक डॉ संजय यादव के कार्यो की प्रशंसा किया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ० संजय यादव, डॉ० प्रशांत, डॉ० रुचिता, डॉ० अर्पित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।