मुगलसराय। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवीन नियमताबाद परिसर में बीए प्रथम वर्ष की कक्षा का शुभारंभ विधिवत पूजन अर्जन के पश्चात छात्र छात्राओं का अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उक्त अवसर पर बोलते हुए प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि यह नवीन सत्र आप सभी के लिए ख़ुशियों के अनगिनत पल लेकर आए ऐसी मेरी तरफ़ से मंगलकामना है। महाविद्यालय के अध्यापकों व कर्मचारियों का ये दायित्व है कि नया प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को आपका सतत सहयोग करें जिससे उन्हें अपनेपन का एहसास हो। शिक्षकों का ये दायित्व है कि वे सीखने सीखाने का ऐसा माहौल बनाए जिससे उनमें टीम भावना का विकास हो। शिक्षको को अपने अनुभव का लाभ विद्यार्थियों को देना चाहिए जिससे उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास हो सके। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उदयन ने छात्र छात्राओं का नये सत्र व परिसर में स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी लोग सौभाग्यशाली हैं जिन्हें नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ाई करने का अवसर मिल रहा है जिससे आपका सर्वांगीण विकास होगा। शिक्षा के द्वारा सुखी रहने के क्षमता विकसित होती है और इसके द्वारा संदेहों और अंधविश्वासों से हम मुक्ति पाते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन प्रो संजय ने किया। इस अवसर पर प्रो योगेन्द्र, प्रो इशरत, प्रो अरुण, प्रो राजीव, प्रो अमित, डा भावना, डा गुलजबी, डा शशिकला, डा मीना, डा सरिता, डा मनोज, डा विवेक, डा अमितेश, प्रो अजीत, सुनील, रंजीत, सुरेंद्र के साथ प्रथम वर्ष के नवप्रवेशी छात्र छात्राएँ आदि शामिल रहे ।
Related Articles
चंदौली।थानाध्यक्ष ने दिखाई मानवता
Posted on Author Aj Chandauli
Post Views: 363 शहाबगंज। स्थानीय थाना प्रभारी मनोज कुमार द्वारा मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए मानसिक रूप से बिमार एक युवक को उसके परिजनों से मिलवाने पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। बताया जाता है कि बिहार प्रांत के चित्र टोली रोड आरा भोजपुर निवासी श्यामसुंदर केशरी पुत्र रामप्रवेश केशरी मानसिक रूप से […]
चंदौली। एलबीएस में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन
Posted on Author Aj Chandauli
Post Views: 632 मुगलसराय। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर मे कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इस कैंपस प्लेसमेंट में लगभग 100 से अधिक छात्र छात्राओ ने भाग लिया। महाविद्यालय प्लेसमेंट सेल की प्रभारी डा गुलजबी ने बताया कि उत्कर्ष बैंक के चयन प्रक्रिया में 67 छात्र छात्राएँ लिखित परीक्षा में सफल […]