चंदौली

चंदौली।बाइक सवार को ४६ लाख के हेरोइन के साथ पकड़ा


चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने चेकिंग के दौरान नवही पुलिया से एक हेरोइन तस्कर को धर दबोचा। जिसके पास से पुलिस ने 46 लाख का हीरोइन बरामद कर मय बाइक सहित कोतवाली ले आयी उक्त मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में किया। उन्होंने बताया कि सदर कोतवाल राजीव प्रताप सिंह के नेतृत्व में सदर कोतवाली पुलिस नवही पुलिया के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक सवार व्यक्ति अपने सिर पर हेलमेट के अंदर अवैध हेरोइन लेकर नवही पुलिया की तरफ आ रहा है। पुलिस ने तत्काल नवही पुलिया पर घेराबंदी कर दिया। तभी धरौली की तरफ से नवही की ओर एक बाइक सवार आता दिखायी दिया। पुलिस ने उसे रोक कर तलासी लिया तो हेलमेट के अंदर प्लास्टिक के थैली में 462 ग्राम हेरोइन कीमत लगभग 46 लाख चिपकाया मिला पुलिस ने तत्काल े उसे गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी। पुलिस ने तस्कर से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम श्याम कुमार गुप्ता निवासी ग्राम जैतपुरा थाना नुआव जिला कैमूर भभुआ बिहार बताया। कहा कि मैं काफी दिनो से हेरोईन तस्करी का काम कर रहा हू। तस्करी करते वक्त हेलमेट के अन्दर हेरोईन प्लास्टिक की थैली मे रख़कर चिपका लेता हूं इससे किसी को शक ना हो और पुलिस चेकिंग से बच सकू। मै अपनी मोटर साइकिल से चन्दौली व आस-पास के इलाकों मे फुटकर अवैध हेरोइन सप्लाई करता हूं। मै हेरोइन गाजीपुर मे जमील खां से खरीदता हूं। चेकिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह, राजीव कुमार सिंह, धर्मेन्द्र शर्मा, बन्टी सिंह, इन्द्रजीत प्रजापति, प्रशान्त सरोज, प्रभारी स्वाट निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, राणा प्रताप, सिंह विजेन्द्र, सिंह, प्रितम बिन्द, राजेश यादव आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि जनपद में शराब व अवैध मादक पदार्थो की सप्लाई करने वाले तस्कर सक्रिय है। जिन्होंने विभिन्न तौर तरीका अपनाकर पुलिस से बचने का काम कर रहे है। कुछ मुखबिर की सूचना का शिकार हो जा रहे है तो कुछ सफल हो जा रहे हैं।