चंदौली। वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह धरती पुत्र व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के घर सैफई इटावा पहुंचकर जहां उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की वहीं उनके पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर उनके दुख में सम्मिलित हुए। इस दौरान उनके साथ शिक्षक महासभा के रुबीना जी व उनके अब्बा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। वे उनके चाचा से भी मुलाकात की। सैफई, इटावा से आने के पश्चात उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव जीवन पर्यन्त किसानों, गरीबों, मजदूरों, नौजवानों सहित आमजन के चेहरे पर खुशहाली लाने के लिए प्रयत्नशील रहे। उन्होंने प्रदेश के वित्तविहीन शिक्षकों व कर्मचारियों के हित के लिए भी काफी प्रयास किया था। वर्ष १९९० के दशक में चहनियां स्थित मां खण्डवारी देवी इंटर कालेज में भी उनका आगमन हुआ था। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के शिक्षा की व्यवस्था देखने पर वे काफी प्रसन्न हुए थे। स्व० मुलायम सिंह यादव गांव, किसान व नौजवानों के असली शुभचिंतक थे। उनके निधन से सभी मर्माहत हैं। माननीय मुलायम सिंह यादव द्वारा निजी विद्यालयों के विकास में किये गये प्रयास को कभी भुलाया नहीं जा सकता।