चंदौली। वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह धरती पुत्र व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के घर सैफई इटावा पहुंचकर जहां उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की वहीं उनके पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर उनके दुख में सम्मिलित हुए। इस दौरान उनके साथ शिक्षक महासभा के रुबीना जी व उनके अब्बा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। वे उनके चाचा से भी मुलाकात की। सैफई, इटावा से आने के पश्चात उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव जीवन पर्यन्त किसानों, गरीबों, मजदूरों, नौजवानों सहित आमजन के चेहरे पर खुशहाली लाने के लिए प्रयत्नशील रहे। उन्होंने प्रदेश के वित्तविहीन शिक्षकों व कर्मचारियों के हित के लिए भी काफी प्रयास किया था। वर्ष १९९० के दशक में चहनियां स्थित मां खण्डवारी देवी इंटर कालेज में भी उनका आगमन हुआ था। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के शिक्षा की व्यवस्था देखने पर वे काफी प्रसन्न हुए थे। स्व० मुलायम सिंह यादव गांव, किसान व नौजवानों के असली शुभचिंतक थे। उनके निधन से सभी मर्माहत हैं। माननीय मुलायम सिंह यादव द्वारा निजी विद्यालयों के विकास में किये गये प्रयास को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
Related Articles
पशु तस्करों-पुलिस के भागमभाग में घटनाएं हो रही घटित
Post Views: 665 चकिया। पशु तस्करों के पुलिस से भागमभाग के खेल में कई घटनाएं घटित हो चुकी है। जिसमें पशु तस्करों को अपनी जान भी गवानी पड़ी। पहला मामला मार्च 2004 को चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर बियर के पास पशु तस्कर के वाहन के आने की सूचना पर आई नगर तथा बबुरी थाने […]
चंदौली। कोरोना कफ्र्यू की धज्जियां उड़ा रहे दुकानदार
Post Views: 778 चहनियां। कोरोना संक्रमण काल में शासन स्तर पर संक्रमण की कड़ी तोडऩे के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने व लोगों को मास्क लगाने का निर्देश दुकानदारों व आम जनमानस की निष्क्रियता व स्वार्थपरता के आगे दम तोड़ती नजर आ रही है। जिससे कोरोना संक्रमण का विस्तार ग्रामीण अंचल में तेजी से […]
चंदौली।दूषित पेयजल आपूर्ति को लेकर चक्का जाम
Post Views: 413 पड़ाव। विकास खंड नियामताबाद के मढिय़ा गांव में लगभग एक सप्ताह से पीने का पानी नहीं मिलने से मढिय़ा गावं के ग्रामीण क्षुब्ध होकर पड़ाव बहादुरपुर रोड पर लगभग एक घंटे चक्का जाम कर दिया। इस दौरान जलनिगम विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। ग्रामीणों का कहना है की पानी की […]