मुगलसराय। पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पीसीसीएम शिव कुमार प्रसाद द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन डीडीयू जंक्शन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीडीयू जंक्शन परिसर में यात्री सुविधाओं, कार्यों व साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पीसीसीएम द्वारा डीडीयू जंक्शन पर मुख्य यूटीएस काउंटर व पीआरएस काउंटर, इंक्वायरी, एटीवीएम, खान-पान स्टाल पर खानपान व्यवस्था, रिटायरिंग रूम, क्लॉक रूम, वीआईपी रूम, सीआईटी ऑफिस, पार्सल ऑफिस, सर्कुलेटिंग एरिया में पार्किंग व डिलक्स शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया। साथ ही डीडीयू जंक्शन के दक्षिण में नवनिर्मित यूटीएस व पीआरएस का भी निरीक्षण किया गया। पीसीसीएम द्वारा संबंधित अधिकारियों को स्टेशन पर उत्तम यात्री सुविधा व व्यवस्था बनाए रखने तथा आवश्यकतानुसार सुधार करते रहने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान उन्होंने रेल द्वारा जारी निर्देशों के पालन के बाबत अधिकारियों को सख्त ताकिद किया। कहा कि यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी तरह की हिला हवाली नहीं होनी चाहिए। जिससे रेल के प्रति उनकी नकारात्मक प्रतिक्रिया आये। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।