चंदौली

चंदौली।राष्ट्रीय लोक अदालत में ७९३० वाद का निस्तारण


चंदौली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को तहसील सभागार सहित बाह्य स्थित न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश श्री सुनील कुमार चतुर्थ ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान न्यायालयों में सुलह-समझौते के आधार पर 7930 वाद निस्तारित किए गए। वहीं 1692520 रुपया अर्थदंड वसूल किया गया। साथ ही 11778713 रुपये उत्तराधिकार प्रमाण पत्र भी जारी किया गया। इस क्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार चतुर्थ ने पांच इजरा वादों का निस्तारण किया। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण नरेंद्र कुमार झा की ओर से 32 मोटर दुर्घटना वादों का निराकरण कर 17020000 रुपये का समझौता राशि पीडि़त पक्ष को दिलाया। प्रधान न्यायाधीश एवं परिवार न्यायालय श्री राजीव कमल पांडेय ने 44 मामले निस्तारित किए। इसमें 26 जोड़े साथ भेजे गए। साथ ही 4556600 रुपये का समझौता राशि दिया गया। अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम श्री जगदीश प्रसाद ने 153 मामलों के साथ ही एक इजरा वाद का निस्तारण किया। अपर जनपद न्यायाधीश विशेष पाक्सो एक्ट श्री राजेंद्र प्रसाद ने एक क्रिमिनल वाद निस्तारित कर 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया। अपर जनपद न्यायाधीश विशेष एससीएसटी श्री विनय कुमार सिंह तृतीय ने दो इजराय वादों का समाधान कर 55000 रुपये का समझौता राशि वसूल किया। अपर जनपद न्यायाधीश एफटीसी प्रथम श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने 5 इजराय वादों का निराकरण किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री श्याम बाबू ने 942 फौजदारी वाद व चलानी वादों का निस्तारण कर 265950 रुपया जुर्माना वसूल किया। वहीं 3076 ई.चालान वाद का समाधान कर 1254800 रुपया जुर्माना वसूला। इसी तरह अन्य वादों का निस्तारण किया गया। प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव संदीप कुमार ने बताया कि सभी बैंकों की ओर से 624 ऋण खातों का निस्तारण कर 79576000 रुपये का समझौता किया गया। साथ ही 27661000 रुपया नकद वसूला गया। इसके अतिरिक्त सभी राजस्व न्यायालयों में कुल 58700 मामलों का निस्तारण किया गया।