सैयदराजा। काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर वाराणसी के तत्वावधान में वन महोत्सव समारोह का आयोजन नगर के दीनदयाल नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय दो पर सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे प्रकृति को संतुलन में रखती है। जिस तरह से वृक्षों का कटाव हो रहा है। उस हिसाब से पौधारोपण नहीं हो पा रहा है। जिससे आक्सीजन की कमी के चलते काफी लोग इस कोरोना संक्रमण काल में काल के गाल में समा गए। इसी से शासन की तरफ से 25 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसमें हम सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। पेड़ जीवन दाई होते हैं। जिस तरह अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं। ठीक उसी तरह हमें पेड़ों को भी संरक्षित करना होगा। डीएफओ दिनेश सिंह ने बताया कि केवल पेड़ लगाना ही हमारी नैतिक जिम्मेदारी नहीं है। संरक्षण करना भी जरुरी है। नगर पंचायत चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल ने कहां कि रोग मुक्त जीवन के लिए पौधरोपण आवश्यक है। इसके पश्चात पौधरोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समारोह के दौरान रेंजर अमरनाथ सिंह, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी छबिनाथ त्रिपाठी, मनीष राय, रवि कुमार सिंह, देव कृष्ण तिवारी, मृत्युजय सिंह, लब्बी सिंह, विक्की तिवारी सहित नगर सभासद महेन्द्र राय, अमरनाथ सिंह, सगीर अहमद और विद्यालय की शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। वही नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विद्यालय में विभिन्न पौधों का वृक्षारोपण किया गया। प्रधानाचार्य के साथ अध्यापकों व कर्मचारियों ने मिलकर सागौन, शीशम, आंवला, आम तथा सजावटी पौधों को परिसर में लगाया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पेड़ पौधे हमारी धरा के श्रृंगार व प्राण वायु दाता हैं। यदि हमें पृथ्वी तथा उसके जीवों को बचाना है तो वृक्षारोपण अति आवश्यक है। हमारे धर्म ग्रंथो में भी वृक्ष लगाना पुण्य तथा इसे काटना पाप माना गया है। इस अवसर पर विद्यालय के उमेश तिवारी, मारकण्डेय प्रसाद, हरिश्चंद, संतोष, जयप्रकाश, प्रमोद, अशोक, रामप्रवेश आदि उपस्थित रहे। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय सकलडीहा इंटर कालेज परिसर में सोमवार को प्रधानाचार्य डा० एस के लाल के नेतृत्व में शिक्षक एन सी सी कैडेट तथा स्काउट के छात्रों ने संयुक्त रूप से पौध रोपण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य डा० एस के लाल ने कहा कि पौधरोपण और संरक्षण आज के कोरोना कॉल में बहुत जरूरी है। वही लेफ्टिनेंट सत्यमूर्ति ओझा ने कहा की वृक्षारोपण करने के बाद हमसब की जिम्मेदारी बढ़ जाती है जिस वृक्ष को लगाए हैं । उसका देखभाल कर के बड़ा करना ही वास्तव में वृक्षारोपण करना सार्थक होगा। इस अवसर पर डॉ प्रमोद पांडेय, रामचन्द्र शर्मा, राजबली प्रसाद, मार्कण्डेय लाल, अनिल कुमार सहित एन सी सी कैडेट चन्दन, राहुल, शिवकांत, अनुज यादव उपस्थित रहे।
Related Articles
चन्दौली।विभिन्न पदों के लिए बिके ७०८ नामांकन फार्म
Post Views: 564 सकलडीहा। स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय पर सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवारी कर रहे प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म की खरीददारी शुरू कर दिया है। जिसके चलते काफी संख्या में उम्मीदवारों की भीड़ जुट जा रही है। जिसपर चुनाव अधिकारी ने कोरोना गाइड लाइन को पालन कराने के लिए सोशल डिस्टेंस और […]
चंदौली।भाजपा नेता ने नहरों की कराई सफाई
Post Views: 484 सकलडीहा। एक तरह मौसम की बेरुखी से बरसात पर जैसे मानो ग्रहण लग गया हैं।जिससे किसान पूरी तरह नहरों व राजवाहो पर आश्रित हो गये है। लेकिन विडम्बना यह है कि सिचाई विभाग की लापरवाही के वजह से खरीफ की फसल के लिए नहरों की सफाई तक नही कराई गयी जिससे नहर […]
चंदौली।जैविक खेती किसानों के लिए लाभदायक
Post Views: 618 चकिया। स्थानी विकासखंड के कुंडा हेमैया गांव में शुक्रवार को कृषि विभाग द्वारा किसानों को जैविक खेती के जरिए सूरजमुखी की खेती करने की सलाह दी। इस भीषण गर्मी में जहां अधिकांश खेत खाली पड़े हुए हैं। कृषि विभाग विश्व दीपक चतुर्वेदी ने वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा किसानों को रूबरू कराया और […]