चंदौली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश के अनुपालन में एवं जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चन्दौली सुनील कुमार चतुर्थ के अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक आहूत की गई जिसमें स्थाई लोक अदालत अध्यक्ष योगेश नारायण सिंह, प्रधान न्यायाधीश परिवार राजीव कमल पांडेय, नरेंद्र कुमार झा मोटर दुर्घटना दावा अधिनियम अधिकारी एवं अपर जनपद विशेष न्यायाधीश /नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत विनय कुमार सिंह व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप कुमार उपस्थित थे 20, 31 अक्टूबर तथा 02, 04 एवं 07 नवम्बर 2022 तक प्री लिटिगेशन का आयोजन किया गया है जिसमें मोटर दुर्घटना से संबंधित वैवाहिक मामले निस्तारित किए जाएंगे एवं १२ नवम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री संदीप कुमार ने बताया कि उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चदौली के तत्वाधान में दिनांक 20, 31 अक्टूबर एवं 02, 04, एवं 07 नवम्बर तक प्री लिटिगेशन एवं १२ नवम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन समय प्रात: 10 आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकार दाण्डिक वादों धारा 138 एन०आई० एक्ट० बैंक रिकवरी, श्रमिक वाद, जल एवं गृहकर वाद विद्युत बिल, राजस्व वाद वैवाहिक वाद, भुमि अधिग्रहण वाद निस्तारित किए जाएंगे।