चंदौली। मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सकलडीहा ब्लाक के आलमपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सकलडीहा मतगणना स्थल पर आलमपुर ग्राम पंचायत के वोटों की गिनती में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। कहा कि मतगणना कर्मी विपक्षी के प्रभाव में आकर मतों की गणना का कार्य निष्पक्ष तरीके से नहीं किया है। लिहाजा आलमपुर ग्राम पंचायत के बूथ.139 के अवैध मतपत्रों को निरस्त कर पुन: मतगणना कराया जाय ताकि सही परिणाम जनता के बीच आ सके। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान आलमपुर की कमलावती ने बताया कि वह अपने ग्राम पंचायत से प्रधान पद की प्रत्याशी है। ग्राम पंचायत में बीते 26 अप्रैल को हुए मतदान के दिन बूथ संख्या.139 पर कुल 489 मत पड़े थे। जिसमें 223 महिलाओं व 266 पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। किन्तु मतगणना के वक्त बीडीसी पद व जिला पंचायत के उम्मीदवारों को 493 मतों की गणना हुई। उसी मतपेटिका में प्रधान पद के प्रत्याशियों को 545 मतों की गणना हुई। जबकि मतदान तिथि को बूथ संख्या.139 पर 489 मत पड़े थे। जिसे सापेक्ष 56 अधिक मतों की अधिकता गणना के दिन देखने को मिली। आरोप लगाया कि जिला पंचायत की पर्ची की गणना के वक्त चुनाव चिह्न इमली की लगभग 15-15 गड्डियां बनाकर एक साथ निकली, जिससे यह साफ है कि मतगणना के वक्त बहुत बड़ी गड़बड़ी हुई है। ऐसी सूरत में इसकी जांच किया जाना आवश्यक है। बूथ संख्या.139 के मतपत्रों की गड्डी से मिलान क्रमांक द्वारा जांच कराकर तथा पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर का मिलान करते हुए 56 अवैध मतपत्रों को निरस्त कर पुन: मतगणना की जाय ताकि सही परिणाम आ सके। ऐसा नहीं होने पर आलमपुर ग्राम पंचायत की जनता बड़ा आंदोलन करेगी।
Related Articles
चंदौली। बीईओ का शिक्षक संघ ने किया स्वागत
Posted on Author Aj Chandauli
Post Views: 394 मुगलसराय। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई नियामताबाद के पदाधिकारियों द्वारा नियामताबाद में कार्यभार ग्रहण करने वाले नवागत खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव का बुके व मोमेंटो देकर ब्लाक के अध्यक्ष तथा मंत्री द्वारा स्वागत व सम्मानित किया गया। संघ के पदाधिकारियों व अध्यापकों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को यह […]
चंदौली।बाल विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित
Posted on Author Aj Chandauli
Post Views: 382 पड़ाव। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डुमरी, पड़ाव में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह फेयरवेल पार्टी धूम.धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप प्रबंधक मुकुल पांडेय एवं आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० विजय शंकर मिश्र ने गणेश जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। […]
चन्दौलीI ऋण वितरण में लापरवाही पर बैंकों को लगाई फटकार
Posted on Author Aj Chandauli
Post Views: 678