चंदौली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभावार क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित कमलापति त्रिपाठी महाविद्यालय में हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी व उपनिर्वाचन अधिकार उमेश मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान एडीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसके अनुसार समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन नौ नवम्बर को कर दिया गया है। 08 दिसम्बर 2022 तक दावे व आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। आयोग द्वारा उक्त अवधि में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेण्टों के साथ पदाभिहित स्थानों पर दावे और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु कुल 04 विशेष अभियान की तिथि 12 नवम्बर, 20 नवम्बर, 26 नवम्बर तथा चार दिसम्बर 2022 निर्धारित की गयी है। विशेष अभियान की तिथियों को छोड़कर शेष दिनों में बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा घर-घर सत्यापन का कार्य किया जायेगा। बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान आश्रयहीन, घुमन्तु बधुआ मजदूरों, विकलांग आदि व्यक्तियों का पात्रतानुसार मतदाता सूची में शामिल किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। अभी तक आयोग द्वारा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु 01 जनवरी अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली में मतदाताओं के नाम सम्मिलित किये जाने की व्यवस्था नियत की गयी थी जिसे अब आयोग द्वारा परिवर्तित करते हुए वर्ष में चार अर्हता तिथियां नियत की गयी है। उप निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा अन्य लोगो को कार्यक्रम खत्म होने के उपरांत जब घर जाए तो अपने पास पड़ोस तथा गांव के लोगो को भी बताने का आग्रह किया। इस दौरान प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डीपी सिंह, शावेज, नीरज, सरिता, अंजु सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Related Articles
UP Board: 10th 12th Result Declared यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं- 12वीं का रिजल्ट इस तरह करें चेक
Post Views: 1,745 प्रयागराज। उउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। यूपी बोर्ड ने दोपहर दो बजे 10वीं व 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इसी के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी बोर्ड परिषद ने जारी की है। UP Board 2024 Toppers […]
चंदौली।किसान आधुनिक खेती कर बढ़ा सकते है आय
Post Views: 387 सकलडीहा। अमर ज्योति सेवा केंद्र खड़ेहरा में मंगलवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को अपनी आय बढ़ाने व पौधारोपण का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव ने कार्यशाला के माध्यम से आधुनिक और फलदार खेती के बारे में विस्तार […]
चंदौली।पीसीएस में चयन पर सम्मान समारोह का आयोजन
Post Views: 477 धीना। रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति की तरफ से चंद्रभूषण राय को पीसीएस में चयनित होने पर सम्मान समारोह का आयोजन गोरखा हनुमान जी के मंदिर के प्रांगण में किया गया। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता सैयदराजा विधान सभा के विधायक तथा संचालन भूपेंद्र सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में […]