चंदौली

चंदौली। कबड्डी प्रतियोगिता का विधायक ने किया उद्घाटन


सकलडीहा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से समाज और देश के लिए समर्पित रहा है। इस संगठन से जुड़कर युवा कुछ नया कर सकते है। जिससे आने वाली पीढ़ी उनको अपना आदर्श मानकर काम करेगी। उक्त बातें सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगता में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि आज हमारी बहने हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। चाहे पुलिस हो सेना हो या फिर राजनीत हर जगह उनकी मौजूदगी है। हमारे समाज की यही खूबसूरती है। जिसमे पुरुषों के बराबर महिलाओ की सहभगिता रहती है। कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसके लिए बधाई का पात्र है। जो ऐसा आयोजन कर युवाओ को अपनी प्रतिभावों को साबित करने का मौका व मंच देता है। इस दौरान प्रतियोगिता में महिला और पुरूष की कुल 32 टीमो ने प्रतिभाग किया। वहीं आयोजको ने अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर विधायक का स्वागत किया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह, बाबा कीनाराम मठ के संयोजक अजीत सिंह, संगठन मंत्री विद्या सागर, जिला संयोजक दीक्षा सिंह, कार्यक्रम आयोजक बाबा ठाकुर, कुलदीप चौहान, आशीष मिश्रा, रुद्र पाठक, ईश्वर चंद्र पांडेय, सुभाष चंद्र यादव, हर्षित, क्षमता सोनी रहे। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र पांडेय कवि एडवोकेट ने किया।