चहनियां। सकलडीहा विधानसभा के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक नैढी के प्रांगण में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एडुलीडर्स गु्रप के संयोजक सचिन सिंह ने बच्चों से अपने अभिभावकों को जागरूक करने के लिए कहा। एडुलीडर्स संयोजक निशा सिंह ने 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग एवं बीमार मतदाताओं के लिए घर पर ही मतदान कैसे कराए एवं वोटर आई डी कार्ड होने पर अन्य पहचान पत्र के साथ मतदान करने की जानकारी दी। तत्पश्चात जिले के एडुलीडर्स टीम द्वारा आगामी 07 मार्च 2022 को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपने माता पिता को प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई और रैली निकाली गई। कहा कि यह मतदान का महापर्व पांच साल में एक बार आता है। जिसमें अपने मनचाहा प्रत्याशी को चुनने का अधिकार मिलता है जो अपने गांव, जनपद व प्रदेश, देश का विकास कर सके। जिसमें एडुलीडर्स गु्रप चंदौली संयोजक निशा सिंह, सचिन सिंह, सह संयोजक अरविंद सिंह जी एएसआरजी सुभाष यादव, प्रधानचार्य आसमा बेगम, इंद्रजीत यादव, वैशाली, नाहिदा एवं छात्र छात्राये उपस्थित रहे।