चहनिया। रानेपुर पंचायत भवन पर सरिता जन सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में अध्यक्ष डॉ0 सरिता मौर्य के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी सतीश चन्द्र त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि बलुआ थाने के एस आई राजकुमार शुक्ला व उपस्थित बुजुर्ग, विधवा महिलाओं को डॉ0 सरिता मौर्य द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि खण्ड बिकास अधिकारी ने कहा कि महिलाओं का सम्मान करना हम सबका फर्ज है। महिला भी समाज मे अहम भूमिका निभाती है। महिलाओं पर उत्पीडऩ बन्द करना होग। क्योंकि ये हमारी मां, बहन, बेटी है। इनको देवी का रूप कहा गया है । नारी का सम्मान ही समाज मे जीने का अधिकार देती है महिलाओं का सम्मान तभी है जब उनको हर जगह समाज अधिकार मिले और समाज में उनका सम्मान हो। आज महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही। लेकिन गृहणी महिलाएं आज भी हिंसा पर उत्पीडऩ का शिकार हो रही है। जिनको जागरुक होना होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अन्जू, रामलाल, शिवदत्त पाण्डेय, आंचल सिंह, अविनाश, प्रशान्त, देवमती, सुशीला, सुधा, अनिल अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन राजेन्द्र पाण्डेय ने किया।
Related Articles
चंदौली।रोशनी ने जीता तीन गोल्ड व चार सिल्वर
Post Views: 452 दुलहीपुर। जयपुरिया स्कूल पड़ाव में चल रहे दो दिवसीय अन्तर्विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में रोशनी पब्लिक स्कूल हरिशंकरपुर ने तीन गोल्ड व चार सिल्वर लेकर स्पोर्ट में वर्चस्व कायम किया। मंगलवार को फाइनल मैच के एथेलेटिक, कबड्डी, शूटिंग, चेस, क्रिकेट सभी मैचों में रोशनी पब्लिक स्कूल को गोल्ड व सिल्वर पाने पर स्कूल […]
चंदौली।पोस्ट मास्टर के खिलाफ लामबंद हुए उपभोक्ता
Post Views: 560 चंदौली। मुख्य डाकघर पर तैनात पोस्ट मास्टर से डाकघर के नियमित ग्राहक बेहद परेशान व नाराज है। पोस्ट मास्टर के कृत्य से परेशान ग्राहकों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा तो वे डाकघर के सामने प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पोस्ट मास्टर की लापरवाही से डाकघर में नहीं हो रहा काम उपभोक्ताओं […]
चंदौली। धूमधाम से मना मैरी क्रिसमस डे
Post Views: 299 मुगलसराय। रेलवे के यूरोपियन कॉलोनी स्थित गिरजाघर में मसीही समुदाय के लोग रविवार की प्रात ईसा मसीह के जन्म दिवस क्रिसमस डे पर प्रात: काल स्नान ध्यान करके पहुंचे। बालयीशु को नमन कर प्रार्थना किया। यूरोपियन कालोनी में जनपद का सबसे पुराना चर्च है। हालांकि इसके अलावा यूरोपियन कालोनी में ही प्रोटेस्टेट […]