चंदौली

चन्दौली।छुट््िटयों के दिन गुलजार रहे पिकनिक स्पॉट


चकिया। बीते दिनों हुई रिमझिम बारिश के कारण पिकनिक स्थल वह आसपास के पर्यटन स्थलों पर प्राकृतिक दृश्य इतना सुंदर हो गया है कि सेनानियों का मन अपनी और आकर्षित करता है। महीनों से बंद पड़े झरनों से पानी गिरना शुरू हो गया। जिले के प्रमुख जल प्रपातओं में शामिल राजदरी देवदरी का विहंगम दृश्य देखने के लिए रविवार को छुट्टी वाला दिन होने के कारण हजारों सैलानी पहुंचे जहां किसी ने झरने के नीचे बैठकर नहाया तो किसी ने परिवार के साथ पानी में बैठकर सेल्फी ली करीब 100 फीट की ऊंचाई से गिरते पानी और उनके अब बारे में आनंद लेने के लिए हर सैलानी उत्सुक दिखा। उधर मुख्य प्रवेश द्वार पर मादक पदार्थों को जांच के कारण काफी देर तक जाम लगा रहता है वही डीएम और एसपी ने वन विभाग की टीम के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कहां है कि राजदरी, देवदरी गेट के अंदर शराब खाद्य सामग्री गैस सिलेंडर आदि सामग्री को पूरी तरह से वंचित किया जाए। साथ ही टिकट पर वापस आने का समय तय कर दिया जाए समय सीमा के अंदर ही प्रवेश के लिए इजाजत दी जाए। गेट के बाहर साइनिंग बोर्ड लगाकर प्रवेश के लिए अनुमन्य चीजों को लिखवाया जाए और अल्कोहल पकडऩे जाने पर पुलिस विभाग की ओर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसपी अमित कुमार ने पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया है कि पर्यटक स्थल के मुख्य मार्ग पर जगह.जगह वाहन की चेकिंग किया जाए वाहन पर अधिक संख्या में लोग नहीं होने चाहिए बगैर हेलमेट माक्र्स ड्राइवरी लाइसेंस एवं अन्य जरूरी कागजात आवश्यक होना चाहिए।