चंदौली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को तहसील सभागार सहित बाह्य स्थित न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश श्री सुनील कुमार चतुर्थ ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान न्यायालयों में सुलह-समझौते के आधार पर 7930 वाद निस्तारित किए गए। वहीं 1692520 रुपया अर्थदंड वसूल किया गया। साथ ही 11778713 रुपये उत्तराधिकार प्रमाण पत्र भी जारी किया गया। इस क्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार चतुर्थ ने पांच इजरा वादों का निस्तारण किया। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण नरेंद्र कुमार झा की ओर से 32 मोटर दुर्घटना वादों का निराकरण कर 17020000 रुपये का समझौता राशि पीडि़त पक्ष को दिलाया। प्रधान न्यायाधीश एवं परिवार न्यायालय श्री राजीव कमल पांडेय ने 44 मामले निस्तारित किए। इसमें 26 जोड़े साथ भेजे गए। साथ ही 4556600 रुपये का समझौता राशि दिया गया। अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम श्री जगदीश प्रसाद ने 153 मामलों के साथ ही एक इजरा वाद का निस्तारण किया। अपर जनपद न्यायाधीश विशेष पाक्सो एक्ट श्री राजेंद्र प्रसाद ने एक क्रिमिनल वाद निस्तारित कर 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया। अपर जनपद न्यायाधीश विशेष एससीएसटी श्री विनय कुमार सिंह तृतीय ने दो इजराय वादों का समाधान कर 55000 रुपये का समझौता राशि वसूल किया। अपर जनपद न्यायाधीश एफटीसी प्रथम श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने 5 इजराय वादों का निराकरण किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री श्याम बाबू ने 942 फौजदारी वाद व चलानी वादों का निस्तारण कर 265950 रुपया जुर्माना वसूल किया। वहीं 3076 ई.चालान वाद का समाधान कर 1254800 रुपया जुर्माना वसूला। इसी तरह अन्य वादों का निस्तारण किया गया। प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव संदीप कुमार ने बताया कि सभी बैंकों की ओर से 624 ऋण खातों का निस्तारण कर 79576000 रुपये का समझौता किया गया। साथ ही 27661000 रुपया नकद वसूला गया। इसके अतिरिक्त सभी राजस्व न्यायालयों में कुल 58700 मामलों का निस्तारण किया गया।
Related Articles
चन्दौली।बालू भंडारण पर खनन विभाग ने की कार्रवाई
Post Views: 578 चंदौली। जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के जीटी रोड बगही गांव के समीप दो व्यक्तियों द्वारा अवैध रुप से लगभग १५ हजार घन फीट बालू के भंडारण को सीज कर पुलिस को सुपुर्द किया गया है। इस कार्यवाई से अवैध रुप से बालू भंडारण करने वालों में हड़कम्प मच गया है। बताया […]
चन्दौली।सरस्वती देवी ने पुत्र को सौंपी राजनीतिक विरासत
Post Views: 452 मुगलसराय। नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन सरस्वती देवी चौहान ने एक कार्यक्रम आयोजित कर अपने पुत्र अमित सिंह चौहान एवं पुत्र वधू जुली सिंह चौहान को राष्ट्रसेवा की शपथ दिलायी। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर व भारत माता की जय के उद्घघोष के साथ किया गया। […]
चंदौली। करोड़ों के निवेश से प्रदेश का होगा चहुंमुखी विकास:डा महेन्द्रनाथ
Post Views: 380 चंदौली। मंत्री भारी उद्योग भारी सरकार डा महेंद्र नाथ पांडेय सांसद चंदौली द्वारा अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान शुक्रवार को अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर मटकुट्टा में 78 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित लगभग 742 मीटर लम्बे रेलवे उपरगामी सेतु का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही जनपद में […]