चंदौली। शारदीय नवरात्र की तैयारियां पूरी हो गई है। त्योहार के मद्देनजर बाजार पूरी तरह सज गए। बाजार में नारियल, चुनरी, सिंदूर, धूप दीप आदि के दुकान सज गए हैं। वहीं देवी मंदिरों पर पूजन अर्चन की शुरूआत हो गई है। मंदिरों पर दिन भर सजावट की गई। घरों में कलश स्थापित करने के लिए रविवार को लोगों ने पूजन अर्चन के समान की नगर में सजी दुकानों से जमकर खरीदारी की गई है। चंदौली सहित जिलेभर में तैयारी पूरी कर ली गई है। शारदीय नवरात्र को लेकर रविवार की देर शाम तक श्रद्धालु तैयारी में जुटे रहे। सोमवार को कलश स्थापना के बाद नौ दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू की जाएगी। जहां दुर्गा मंदिरों में साफ सफाई की जा रही है । वहीं लोगों में पहले दिन व्रत और पूजा को लेकर बेहद उत्साह का माहौल रहा। मुख्यालय स्थित मां काली माता मंदिर, श्रीराम जानकी शिव मठ मंदिर, महावीर मंदिर में साफ.सफाई होती रही। नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा पाठ की जाती है। इस दौरान लोग व्रत भी रखते हैं। मुगलसराय कार्यालय अनुसार नवरात्र की तैयारी को लेकर बाजारों मे पूजा सामग्रियों की दुकानों पर नवरात्र व्रत रखने वालों की भारी भीड़ उमड़ी रही। विशेष कर जीटी रोड स्थित काली मंदिर के समीप स्थित दुकानों पर भीड़ देखी गयी। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरु हो गयी हैं। घर और पूजा स्थल की विशेष रूप से साफ.सफाई और सजावट की जाती है। नवरात्रि पर नौ दिन उपवास रखा जाता है और सुबह.शाम माता दुर्गा की पूजा-आराधना, मंत्रोचार, आरती और जागरण किया जाता है। मान्यता है कि नवरात्रि पर व्रत रखने और मां शक्ति की उपासना करने पर जीवन में सभी तरह के भय, बाधा, बीमारियां, वास्तु दोष और शत्रुओं का नाश हो जाता है। मां दुर्गा से जीवन में सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। नवरात्रि पर नगर में स्थित मां काली का सिंगार किया जाता है और मंत्रोचारण से सभी तरह वास्तुदोष दूर हो जाते हैं और नकारात्मक शक्तियां खत्म हो जाती है।
Related Articles
चंदौली।गौरवमयी इतिहास समेटे है रेलवे इंटर कालेज
Post Views: 630 मुगलसराय। रेल की स्वायत्ता पर भी असर दिखने लगा है। इस क्रम में गत दिनों देश भर में रेलवे के संचालित कुल 94 विद्यालयों को बंद करने की बात सामने आयी। जिस पर रेलवे इंटर कालेज के अस्तित्व पर भी चर्चा शुरु हो गयी। इस विद्यालय में सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री […]
चंदौली।नहरों में पानी छोड़े जाने को लेकर प्रदर्शन
Post Views: 526 चहनियां। क्षेत्र के नहरों में अधिक झाड झंखाड पटा है और पानी नदारद है। जिससे धान की रोपाई बाधित हो रही है। इन सभी समस्याओं से आजिज आकर सराय गांव के दर्जनों किसानों ने सराय नहर के पास प्रदर्शन कर सिंचाई विभाग को चेतावनी दी है कि नहरो की साफ सफाई कर […]
चंदौली।विकास के कराये गये रिकार्ड कार्य:किरन सिंह
Post Views: 637 सैयदराजा। स्थानीय विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह के पक्ष में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी श्रीमती किरण सिंह ने मुड्डा, धनाइतपर, लोहरा, चारी, चिरईगांव, दैथा आदि ग्रामीण क्षेत्रों का डोर टू डोर सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से कमल का बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। […]