चहनिया। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों के साथ किये जा रहे सौतेले व्यवहार को लेकर रोष प्रकट किया है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि विगत डेढ़ साल से प्राईवेट स्कूल बंद है जिनके शिक्षक व कर्मचारी भूखमरी के कगार पर है लेकिन सरकार द्वारा उनके हित में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। सरकार के उपेक्षा से शिक्षक समाज में रोष व्याप्त है। राजेन्द्र प्रताप ने कहा कि प्रदेश सरकार में सबसे उपेक्षित माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों की है। जब तक शिक्षक भूखा है, ज्ञान का सागर सूखा है। चार वर्ष में शिक्षकों के उत्थान के लिए योगी सरकार द्वारा कुछ नहीं किया जा सका है। जिस प्रांत में शिक्षा और शिक्षक दोनों लाचार है उस प्रदेश का भगवान ही मालिक है सरकार शिक्षकों की लाचारी को देख नहीं रही है कि देखकर अनदेखी कर रही है। प्रदेश की योगी सरकार ने सरकार बनने पर बेहतर शिक्षा की बात कही थी लेकिन यह कहना पड़ रहा है कि 35 वर्षो से मान्यता प्राप्त माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों का न तो सेवा नियमावली बनी न ही उन्हें अपनाया ही गया। डा० राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अभी प्रदेश सरकार को एक वर्ष का वक्त है शिक्षा एवं शिक्षक को अपना परिवार मान ले और उनके हित में कोई सार्थक कदम उठाये नहीं तो जिस तरह से शिक्षक समाज में रोष है। वह सरकार को भारी पड़ सकता है और हो ना हो सत्ता से हाथ धोना पड़ जाय।
Related Articles
चंदौली।हार के डर से विपक्षीयों में हताशा:आदित्यनाथ
Post Views: 544 धानापुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा स्थल पर पहुंचे और अपने जोरदार स्वागत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के कामों का उल्लेख करते हुए एक बार फिर से सुशील सिंह को विधायक बनाने की अपील की […]
चंदौली। गंगा डाल्फिन की रक्षा का दिलाया शपथ
Post Views: 315 चहनियां। नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के नमामि गंगे के तहत गंगा डॉल्फिन संरक्षण दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ गंगा सेवा समिति बलुआ द्वारा पतित पावनी पश्चिम वाहिनी मोक्षदायिनी मां गंगा के तट पर हुआ। जिसमें गोष्ठी का आयोजन हुआ। गंगा डॉल्फिन संरक्षण गोष्ठी में उत्कृष्ट कार्य हेतु गंगा सेवको और गंगा […]
चंदौली।पूर्व विधायक ने बताया अपने जान का खतरा
Post Views: 432 धानापुर। सातवें व अंतिम चरण का विधानसभा का मतदान समाप्त हो चुका है लेकिन सैयदराजा विधानसभा में दो बाहुबलियों के बीच चुनावी अदावत अब भी जारी है। चुनावी मौसम में भी दोनों के बीच जबरदस्त प्रतिद्वंदिता देखने को मिली। जिसका अब चुनाव परिणाम 10 मार्च को आ जाएगा और जीत का सेहरा […]