सकलडीहा। रोवर्स रेजर्र का दायित्व समाज का एक महत्वपूर्ण कार्य होता है। क्योकि शिक्षित होने के साथ सामाजिकता का गुण रोवर्स रेंजर्स सिखाता है। उक्त विचार डा० रजनीश कुॅवर एसोसिएट प्रोफेसर रविवार को रोवर्स रेजर्स के पांच दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर अतिथियों ने रोवर्स रेजर्स प्रभारी सहित कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा० रजनीश कुंवर ने कहा कि शिक्षा समाज में प्रकाश लाता है। शिक्षा के साथ सामाजिकता देश को खुशहाल बनाता है। वही विशिष्ट अतिथि डा० सतीश काशी विद्यापीठ एनएसएस प्रभारी ने कहा कि रोवर्स रेजर्स हर संकट में देश सेवा के लिये तत्पर रहता है। रोवर्स रेजर्स का कार्यशाला परिवार के साथ देश को सशक्त बनाता है। अंत में बेस्ट रोवर्स सतीश कुमार बीए प्रथम वर्ष व बेस्ट रेंजर्स चंदा प्रजापति को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रेंजर प्रभारी डा० प्रीतम उपाध्याय, रोवर्स प्रभारी श्यामलाल सिंह यादव, ट्रेनर महेन्द्र कुमार द्वारा सभी को दीक्षा और शपथ दिलाते हुए पांच दिवसीय कार्यक्रम के समापन का घोषणा किया। इस दौरान स्काउट गाइड डीओसी सैयद अंसारी, डा० दयाशंकर सिंह यादव, पूजा चौधरी, विकास, धर्मेन्द्र, श्यामलखन आदि मौजूद रहे।
Related Articles
चंदौली। आने वाले समय में आयुष, यूनानी विभाग का होगा बोलबाला
Post Views: 252 धानापुर। कोरोना काल में सारे कल कारखाने, फैक्ट्रियां, रोजी-रोजगार सब बंद पड़े रहे। पूरे देश की अर्थ ब्यवस्था के साथ जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया था। कुछ दिनो बाद अगर कुछ चला तो वह आनलाइन दफ्तर और शिक्षा की ब्यवस्थाएं। जिसे बच्चो के भविष्य को देखते हुए सरकार ने स्मार्ट फोन […]
चंदौली।मार्च निकालकर नाईट कफ्र्यू के पालन की अपील
Post Views: 611 चंदौली। रविवार से लगे नाईट कफ्र्यू का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन नगर व गांवों का भ्रमण कर समय से दुकानों को बंद करने व सोशल डिस्टेंस के साथ सामानों की खरीददारी के लिए लोगों से अपील की जा रही है। साथ ही लोगों को रात में घर से बाहन न […]
चन्दौली। ५० कोविड बेड का विधायक ने किया शुभारम्भ
Post Views: 413 चन्दौली। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त ऑक्सीजन व बेड़ों की उपलब्धता बनी रहे मरीजों को ऑक्सीजन व बेडो के अभाव में मरीजों को कहीं दिक्कत न हो इसके लिए लगातार जनपद में कोविड अस्पताल से लैस किये जा रहे है। साथ ही […]