चंदौली

चंदौली।शिक्षित होने के साथ- सामाजिक होना जरुरी:प्रोफेसर


सकलडीहा। रोवर्स रेजर्र का दायित्व समाज का एक महत्वपूर्ण कार्य होता है। क्योकि शिक्षित होने के साथ सामाजिकता का गुण रोवर्स रेंजर्स सिखाता है। उक्त विचार डा० रजनीश कुॅवर एसोसिएट प्रोफेसर रविवार को रोवर्स रेजर्स के पांच दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर अतिथियों ने रोवर्स रेजर्स प्रभारी सहित कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा० रजनीश कुंवर ने कहा कि शिक्षा समाज में प्रकाश लाता है। शिक्षा के साथ सामाजिकता देश को खुशहाल बनाता है। वही विशिष्ट अतिथि डा० सतीश काशी विद्यापीठ एनएसएस प्रभारी ने कहा कि रोवर्स रेजर्स हर संकट में देश सेवा के लिये तत्पर रहता है। रोवर्स रेजर्स का कार्यशाला परिवार के साथ देश को सशक्त बनाता है। अंत में बेस्ट रोवर्स सतीश कुमार बीए प्रथम वर्ष व बेस्ट रेंजर्स चंदा प्रजापति को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रेंजर प्रभारी डा० प्रीतम उपाध्याय, रोवर्स प्रभारी श्यामलाल सिंह यादव, ट्रेनर महेन्द्र कुमार द्वारा सभी को दीक्षा और शपथ दिलाते हुए पांच दिवसीय कार्यक्रम के समापन का घोषणा किया। इस दौरान स्काउट गाइड डीओसी सैयद अंसारी, डा० दयाशंकर सिंह यादव, पूजा चौधरी, विकास, धर्मेन्द्र, श्यामलखन आदि मौजूद रहे।