चंदौली

चंदौली।शोषित, नौजवानों की लड़ता रहूंगा लड़ाई:अंजनी


धानापुरा। समाजवादी चिंतक सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने पुलिस द्वारा उनकों और अन्य दस समाजवादियों को एक सौ सात सोलह की नोटिस तामील कराए जानें पर भाजपा विधायक सांसद एवं योगी जी की सरकार को आड़े हाँथ लेते हुए कहा कि समाजवाद की बुलंदी के खातिर बार बार जेल जाऊंगा औऱ समाजवादी झंडा फहराउंगा। सपा नेता ने कहा हम जमीन के नेता हैं जर्मन बुलेट बंदूक वाले नेता नहीं हमें किसी तोप बंदूक पुलिस के डर से नहीं डराया जा सकता। कहा कि होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा बुरी तरह हारने जा रही है और हार के डर से दिमागी संतुलन खो चुकी है। चंदौली कि सभी सीटें भाजपा हार रही है इसी बौखलाहट में समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को एक सौ सात सोलह की नोटिस तामील कराकर छ: महीने के लिए पाबंद कराना चाहती है। ताकी सपा के कार्यकर्ता डर के मारे घरों में रहे। श्री सिंह ने कहा की जनहित के लिए धरना प्रदर्शन करना एवं अधिकारियों तथा सरकार से सवाल पूछना हित की माँग करना विपक्ष के नेताओं एवं आम जनता का संवैधानिक अधिकार है। भाजपा के विधायक सांसद और सरकार जिसपर ताला लगाना चाहते हैं। सरकार कितना भी मुकदमा लादे हम डरने वाले नहीं हमेशा गाँव गरीब किसान पीडि़त शोषित नौजवानों के हित की लड़ाई लड़ा हूँ और आगे भी लड़ते रहूँगा।