चंदौली

चंदौली।सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आये शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी


चंदौली। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल व आईजी एसके भगत द्वारा सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की गई। इस अवसर पर कमिश्नर एवं आईजी ने आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका समयबद्ध निस्तारण करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया। ग्राम कांटा के ग्रामवासी दौलत शैलेंद्र आदि के द्वारा वहां पर कोटेदार प्रदीप कुमार सिंह पर मनमानी करने का आरोप लगाया गया। जिस पर कमिश्नर ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें और समस्या का निस्तारण करें। चारी गांव की प्रधान गीता देवी ने बताया कि सामुदायिक शौचालय के निर्माण को कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा रोका जा रहा है जिस पर कमिश्नर ने राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के बाद कार्यवाही करने का निर्देश दिया। नगर पंचायत सैयदराजा में कृषि योग्य भूमि में गंदा पानी गिराये जाने पर ईओ नगर पंचायत सैयदराजा को मौके पर जाकर मामले का निस्तारण के निर्देश दिया। कमिश्नर ने सभी अधिकारियों से कहा कि समाधान दिवस में जो भी प्रार्थना पत्र आए शिकायत आए उसका निस्तारण समय के अंदर कर लें यदि कोई अवैध अतिक्रमण हो तो उसे तत्काल हटाए। 17 में 05 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। आईजी एसके भगत ने एडिशनल एसपी को पुलिस लाइन बनवाने हेतु विभागीय कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिए और कहा कि जल्द से जल्द वैधानिक कार्यवाही करके भूमि की नापी की जाए और उस पर बाउंड्री बना लिया जाए। अधिकारी द्वय ने कहा कि समाधान दिवस पर आये लोगों की शिकायतों को सुने और गंभीरता से लेते हुए निस्तारण का प्रयास करें। शिकायतों में निस्तारण के प्रति बरती गयी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।