सकलडीहा। भारत स्काउट गाइड मुख्यालय दिल्ली में आयोजित चिन्तन दिवस समारोह में जनपद की शिक्षिका क्षमा गौड़ को सिल्वर मेम्बरशीप प्रमाण पत्र से सम्मानित होने की जानकारी मिलते ही शिक्षकों में हर्ष की लहर दौड़ गयी। गुरूवार को परिषदी शिक्षकों ने एक बैठक कर इस उपलब्धि पर हर्ष जताया। इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि भारत स्काउट गाइड मुख्यालय द्वारा राष्ट्र और समाज के प्रति भारत स्काउट गाइड के उद्देश्यों को पूरा करने वाले लोगों को आमंत्रित कर गोल्डेन ऐरो आवार्ड, फ्रैण्डस टू भारत स्काउट गाइड व कोविद 19 आवार्ड से सम्मानित किया गया है। जिमसें चन्दौली जनपद के नियमताबाद विकास खण्ड अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मढिय़ा की सहायक शिक्षिका क्षमा गौड़ भी शामिल रही हैं। उन्होंने फ्रैण्डस टू भारत स्काउट गाइड फण्ड में अनुदान कर हमेशा सपोर्ट किया है। जिसपर भारत स्काउट गाइड फाउडेशन द्वारा सिल्वर मेम्बरशीप प्रमाण पत्र के साथ सिल्वर पिन प्रदान कर सम्मानित किया है। यह उपलब्धि पूरे प्रदेश में जनपद का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर भारत स्काउट गाइड के ज्वाईंट डाइरेक्टर दर्शना पवास्कर, प्रेसिडेंट डा. अनिल कुमार जैन, डायरेक्टर आरके कौशिक, चीफ कमिश्नर डा. के के खंडेलवाल, यूपी सचिव आनन्द कुमार रावत सहित जनपद के अधिकारियों ने बधाई दिया है। हर्ष जताने वालों में रामकेश यादव, रंगीले प्रसाद, विपिन यादव, लता देवी, सुषमा यादव, गीता गुप्ता, हरिओम यादव सहित अन्य रहे।