Uncategorized

चंदौली I राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन


चंदौली। जनपद में चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शनिवार को एस0आर0वी0एस0 स्कूल पचफेड़वा समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, पी0डब्ल्यू0डी0, एन0एच0ए0आई0 के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच आयोजित किये गये लेखन, पेन्टिग, क्वीज, रंगोली एवं कविता में चयनित बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना प्रमाण पत्र वितरित किया गया। समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम विजय प्रकाश सिंह ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में पूरे माह तक चलाये गये कार्यक्रमों का रूपरेखा प्रस्तुत किया गया। पूरे माह तक संचालित जागरूकता कार्यक्रमों में पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा किये गये प्रयास के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया गया एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस जागरूकता अभियान में सड़क सुरक्षा के प्रति किये गये प्रयास काफी सराहनीय है। बच्चें यातायात के नियमों को आत्मसात् कर घर-परिवार व लोगों को जागरूक करते रहेंगे जिससे हम सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए सभी विभागों के सामुहिक प्रयास से जनपद में गत वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में कमी भी आयी है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 विनोद कुमार राय ने कहा कि युवा वर्ग के बच्चे बाईक चलाते समय स्टण्ट आदि कदापि न करें। घायलों में सबसे ज्यादा युवा वर्ग के लोग ही शिकार होते है। जनपद के सभी विद्यालयों में बच्चों के बीच में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। लोगों के बीच जागरूकता बढऩे से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डॉ0 दिलीप कुमार गुप्त ने बच्चों के बीच संवाद करते हुए उनके प्रश्नों का उत्तर दिया और उनके द्वारा बताया गया कि 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने के पश्चात् वैध ड्राईविंग लाईसेंस प्राप्त करके ही वाहन चलाये।