सकलडीहा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व प्रभारी बीडीओ रम्या आर शनिवार को सुबह सकलडीहा सीएचसी और ताजपुर व ताराजीवनपुर स्वास्थ्य उपकेन्द्र का निरीक्षण किया। इसके बाद दोपहर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा सकलडीहा सीएचसी मार्ग का निरीक्षण किया। अधिकारी द्वय ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व प्रभारी बीडीओ रम्या आर सुबह सीएचसी पहुंचकर कोविड टीकाकरण के प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। इसके बाद जांच कक्ष, एक्सरे, ओटी, प्रसव कक्ष, वार्ड, आपात कक्ष और साफ सफाई का निरीक्षण कर संतोष जाहिर किया। इसके अलावा उपकेन्द्रों पर शौचालय आदि की व्यवस्था ब्लॉक से कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित रूप से मरीजों का उपचार और परामर्श देने की बात कही। इसके बाद दोपहर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा सीएचसी मार्ग का हालत देख सम्बन्धित अधिकारी को सूचित करते हु़ए समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा० संजय यादव, डा० उपेन्द्र पाठक, उपेन्द्र, शाहिद आलम, सारिका, सुमन सहित अन्य मौजूद रहे।