चंदौली

चंदौली।परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता आकलन परीक्षा आज


चंदौली। जनपद के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में सोमवार शैक्षिक गुणवत्ता आकलन परीक्षा आयोजित की गयी है। परीक्षा में सुचिता को लेकर पर्यवेक्षको सहित कई अधिकारियों के निगरानी में परीक्षा सम्मन्न की जायेगी। जानकारी के अनुसार निपुण भारत योजना के तहत परीषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्रओं के शैक्षिक गुणवत्ता का आकलन परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। यह परीक्षा कक्षा १ से लेकर ३ तक तथा कक्षा ४ से लेकर ८ तक के परीक्षार्थियों के लिए आयोजित की गयी है । ओएमआर सीट के माध्यम से छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में प्रतिभाग करेंगी। इसको लेकर विद्यालय स्तर पर तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। बच्चों की सुविधाओं को लेकर अनुक्रमांकवार स्लिप टेबल पर चस्पा कर दी गयी है। अल्फाबेटली वाइज परीक्षार्थियों के बैठने एवं सुचिता बनाये रखने को लेकर कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी है। यह परीक्षा निपुण भारत अभियान के तहत करायी जा रही है। परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र – छात्राएं हिस्सा लेंगी।