मुगलसराय। आरपीएफ की मेरी सहेली टीम अब स्टेशन के साथ साथ यार्ड में होने वाले अपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगाएंगी । साथ ही गरीब औरतें, बच्चे जो यार्ड में आकर और अपनी जान जोखिम में डालकर चलती खाली कोयला गाडिय़ों से यदा कदा कोयला उतारने वालो पर भी लगाम लगाएंगी। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के दिशा निर्देश पर आरपीएफ की मेरी सहेली टीम उनको समझाने बुझाने का काम कर रही है साथ ही उनके न मानने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगी। मेरी सहेली टीम यार्ड में अनाधिकृत घूमने वालो पर भी नजर रखेगी। इस अभियान में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृव में महिला अवर निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना व महिला आरक्षी स्नेहलता, मोनिका पद्दम, प्रधान आरक्षी योगेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षी सुनील सिंह की टीम रेलवे स्टेशन, व यार्ड का समय-समय पर गश्त लगाना शुरु कर दिया है। बताया जाता है कि मेरी सहेली टीम अभी तक रेलवे प्लेटफार्मो पर पेट्रोलिंग कर अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने में सहयोग कर रही थी। अब यार्डो में होने वाली चोरियों पर अंकुश लगाने में टीम के चलते निश्चित ही सहयोग मिलेगा।