पड़ाव। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद चंदौली में बुधवार को एनडीआरएफ के द्वारा गांव चांदीतारा, खुटहाँ, फतेहपुर, व्यासपुर, बखराँ के बेसहारा, दिव्यांग, वृद्ध, निर्धन व जरूरतमंद लोगों के बीच डिगनिटी किट बांटी गई। इस किट में रोजमर्रा की स्वच्छता से सम्बन्धित इस्तेमाल में लाई जाने वाली मूलभूत वस्तुएं शामिल हैं। जो व्यक्ति के दैनिक जीवन व क्रियाकलाप में आवश्यक रूप से इस्तेमाल होती है। इन गांवों के लगभग 160 पुरुषों, 240 महिलाओं को डिगनिटी किट दी गई। कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव को देखते हुए ग्रामीणों के बीच फेस मास्क भी वितरित किया गया। साथ ही वैयक्तिक स्वच्छता और कोरोना से बचाव के नियमों की जानकारी भी दी गई। मनोज कुमार शर्मा कमांडेंट 11 वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देवेन्द्र कुमार द्वितीय कमान अधिकारी व अन्य बचाव कर्मियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाई। ज्ञात हो कि एनडीआरएफ वाराणसी की 13 टीमें उत्तर प्रदेश में बाढ़ आपदा में बचाव के लिए तैनात है। बुधवार को एनडीआरएफ ने जिला प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ मिलकर साहुपुरी में पौधारोपण के साथ कार्यक्रम का समापन किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह, उपजिलाधिकारी अतुल कुमार, विजय नारायण सिंह प्रमुख रुप से शामिल हुए।