चंदौली

चन्दौली।आरपीएफ ने यात्री जागरुकता अभियान चलाया


मुगलसराय। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के दिशा-निर्देश पर रे०सु०ब० पोस्ट डी०डी०यू० के द्वारा यात्रियों के सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा के मद्देनजर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन प्लेटफार्मों, प्रतिक्षालय एवं ट्रेनों में यात्री जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके माध्यम से यात्रियों को टोल फ्री सहायता संपर्क संख्या-139 से अवगत कराते हुए रेल नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करने एवं रेल में यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता संपर्क संख्या उक्त पर सूचित करने एवं सूचना देने के तरीके से भी अवगत कराया गया। कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए कोविड-19 संबंधी जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए यात्रा करने का आग्रह किया गया। यात्रियों की सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा के लिए रेलवे हमेशा प्रतिबद्ध है को बताते हुए उनके सुखद यात्रा की कामना करते हुए उन्हें उनके दिए गए मूल्यवान समय के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापन किया गया। उक्त अभियान में अवर निरीक्षक राम विलास, महिला अवर निरीक्षक सरिता गुर्जर एवम् मेरी सहेली की टीम शामिल थी।