चंदौली। कोरोना संक्रमण काल में शहाबगंज थाना की एसएसओ वंदना सिंह इन दिनों गरीबों की मददगार बनी हुई हैं। महिला एसएचओ नियमित रूप से गरीबों, असहायों का सेवा करने में जुटी हुई है। अलग अलग क्षेत्रों में खाने के पैकेट भी बटवांने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। यही नहीं पुलिसकर्मी दिन रात मेहनत कर मास्क, साबुन और सैनिटाइजर भी बांट रहे हैं। ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से अधिकाधिक लोगों को बचाया जा सके। एसएचओ वंदना सिंह ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना वायरस से सचेत व बचकर रहने, घर में रहकर सुरक्षित रहने की सलाह भी दे रहीं हैं। चौबीस घंटे अलर्ट रहकर सेवा करने वाली वंदना सिंह इस समय किसी दबाव में श्रमदान नहीं कर रही बल्कि वह अपनी मर्जी से आमजन के लिए एक वीर योद्धा की भांति हर क्षेत्र में डटकर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन कर रहीं हैं। कोई भी गरीब व असहाय व्यक्ति सड़क पर भूख, प्यास से परेशान न हो, इस सेवा भाव से सभी यह काम कर रहे है। एसएचओ वंदना सिंह के इस सराहनीय कदम की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।