चहनियां। राज्य स्वच्छ गंगा मिशन लखनऊ के तत्वधान में बलुआ पतित पावनी पश्चिम वाहिनी मोक्षदायिनी मां गंगा घाट पर स्वच्छ जल, स्वच्छ मनुष्य कार्यक्रम परियोजना का अमृत महोत्सव मनाया गया। जिसमे घाट के चारो तरफ साफ सफाई किया गया। मुख्य विकास अधिकारी जिला गंगा समिति नोडल जनपद चंदौली के कुशल नेतृत्व एवम प्रभागीय वनाधिकारी सदस्य, सचिव, जिला गंगा समिति, गंगा सेवा समिति के देखरेख में गंगा घाट की साफ सफाई अभियान चलाया गया। क्षेत्रिय वनाधिकारी चहनियां नित्यानंद पांडेय के नेतृव में गंगा स्वच्छता पर घाट, श्मशान स्थल आदि जगहों की सफाई हुई । इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी नित्यानंद पाण्डेय ने कहा कि गंगा हमारी धरोहर है। जो आस्था का साक्षात रूप है । केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा गंगा सफाई में सहयोग दे । उन्होंने कहा कि हमारे और आपके घर के लोग ही इस आस्था की सैलाब में डुबकी लगाते है। इन्हें स्वच्छ रखे ताकि सरकार के अभियान के साथ हमलोग भी सुरक्षित रहे । इस दौरान दरोगा वन विभाग राजकुमार, वन रक्षक जितेंद्र यादव, अभिषेक यादव, सियाराम, प्यारेलाल आदि लोग उपस्थित रहे।