चंदौली। गर्मी के मौसम की दृष्टिगत जनपद में पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था एवं गौशालाओं में पशुओं के चारा-पानी आदि आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त गौशालाओं में गर्मी के मौसम को देखते हुए धूप व लूह से बचाव हेतु शेड व छाया के साथ ही उनके लिए चारा-पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे। गौशालाओं के आसपास जमीन चिन्हित कर पशुओं के लिए हरे चारे की बुआई कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कहीं भी पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं होने पाए इसको गंभीरता से सुनिश्चित किया जाय। खराब हैंडपम्पों का तत्काल मरम्मत व रिबोर कराये जाने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया। साथ ही ऐसे हैंडपंपों की प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल की समस्या से निपटने के लिए आवश्यकता अनुसार पानी के टैंकरों की व्यवस्था भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पेयजल की समस्या का निस्तारण के लिए जिला स्तर एवं एवं विकास खंडों में तत्काल कंट्रोल रूम स्थापित कर लिया जाए। खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ऐसे तालाबों को चिन्हित कर लिया जाए जिन पर खेती की जा रही है उनको अतिक्रमण मुक्त कराते हुए मनरेगा के अंतर्गत उनकी खुदाई कराई जाए। ऐसे तालाबों के मेढ़ों पर वृक्षारोपण के भी कार्य कराए जाएंगे। गर्मी के मौसम को देखते हुए पशुओ एवं पक्षियों के लिए तालाबों की अविलम्ब सफाई कराकर उसमें पानी का समुचित प्रबंध सुनिश्चित करें। जिससे की उन्हे प्यास लगने पर उनको भटकना न पड़े। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
चंदौली।छात्राओं ने प्रदर्शनी में कलाकृतियों किया प्रदर्शित
Post Views: 393 चहनियां। रामगढ़ स्थित लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गृह विज्ञान की छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं द्वारा हांथो से बने विभिन्न प्रकार के निर्मित पॉट एंड फ्लावरिंग, टेक्सटाइल्स, खाद्य एवं पोषण, एवं गृह विज्ञान से सम्बंधित सामानों को प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथि विश्व सनातन धर्म संघ के प्रदेश अध्यक्ष […]
चंदौली।मनरेगा में मानव दिवस सृजन रहा 121 प्रतिशत: डा० महेंद्रनाथ
Post Views: 542 चंदौली। सांसद व केंद्रीय मंत्री भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मनरेगा की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जनपद में कुल 10556 लाख वित्तीय […]
चंदौली।रावण रुपी सपा, बसपा को दें जवाब:संजय
Post Views: 599 कमालपुर। सपा बसपा व कांग्रेस ने प्रदेश को केवल लूटने का काम किया है। निषाद पार्टी गरीबों मजलूमों व शोषित, पिछड़ों की आवाज उठाने के लिए भाजपा से गठबंधन किया है। प्रदेश में योगी सरकार में पिछड़े समाज व गरीबों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उक्त बातें राष्ट्रीय […]