चंदौली

चंदौली। कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत रेलकर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण


मुगलसराय। क्षमता विकास के साथ और बेहतर कार्य प्रदर्शन हेतु भारतीय रेल में मिशन रेल कर्मयोगी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 05 अप्रैल मंगलवार से पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में मिशन रेल कर्मयोगी के अंतर्गत मंडल के फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहले दिन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, डेहरी ऑन सोन और सासाराम स्टेशनों पर डीडीयू मंडल के वाणिज्य विभाग के फील्ड स्टाफ को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिए जाने के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अगले कुछ दिनों में मंडल के वाणिज्य विभाग के लगभग 600 फील्ड स्टाफ मिशन रेल कर्मयोगी के अंतर्गत प्रशिक्षित किए जाएंगे। विदित हो कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत हाल ही में डीडीयू मंडल के चयनित रेल कर्मियों द्वारा लखनऊ स्थित भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान में मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है। अगले कुछ दिनों में योजनाबद्ध तरीके से डीडीयू मंडल के विभिन्न विभागों के फील्ड स्टाफ को मिशन रेल कर्मयोगी के अंतर्गत मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। मिशन रेल कर्मयोगी के अंतर्गत डीडीयू मंडल में फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ को नागरिक केंद्रित मनोभाव, अपने कौशल और ज्ञान को बेहतर बनाते हुए अपने पेशेवर दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु सहायक प्रशिक्षण दिया जाएगा।