चंदौली। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जनपद चंदौली में स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से किया। इस दौरान एनआईसी चंदौली में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कई तक मार्गों का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि हॉटमिक्स द्वारा निर्मित कराये गए मार्गों का सड़के मजबूत एवं टिकाऊ होती है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए मानक के अनुसार सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाना सुनिश्चित हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपदों में जो भी सड़कें छोटे छोटे गड्ढे होना शुरू हो तभी उसका मरम्मत कार्य बेहतर ढंग से किया जाए। ताकि आमजन को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। विदित हो कि जिला पंचायत चंदौली द्वारा हॉटमिक्स 6 नए सम्पर्क मार्गों का कार्य लोकार्पण किया। जिसमें मुड्डा नौबतपुर मार्ग चिरईगांव से सनहद, मालदह पुल से नहर की पटरी होते हुए मालदह अनुसूचित बस्ती तक संपर्क मार्ग, पचोखर हसनपुर में चकिया संपर्क मार्ग का निर्माण, ग्राम सभा सिकठा से बराठी गांव में संपर्क मार्ग निर्माण कार्य, आरके नहर ग्राम सभा पालपुर प्राथमिक पाठशाला होते हुए बहाल के घर तक संपर्क मार्ग निर्माण कार्य, लालतापुर में ट्रांसफार्मर से सियाराम के घर तक संपर्क मार्ग निर्माण कराया तथा 10 अन्य सम्पर्क मार्गो का मरम्मत कार्य कराया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, जिलाधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण उपस्थित थे।