चंदौली

चंदौली। डीएम ने किया निरीक्षण, पाई खामियां


नौगढ़। जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने शुक्रवार को जनपद के दूरस्थ सबसे पिछड़े हुए विकास खण्ड में संचालित मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यों का स्थलीय सत्यापन के दौरान कमी पाए जाने पर विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए मानक के अनुरूप निर्धारित समयावधि मे कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी माह जुलाई में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित होना है। जिसके लिए वनविभाग की तैयारी का जायजा लिया गया जिसमे बोना नाली टेंच सुरक्षा खाईं गड्ढा खुदाई व पटाई देशी खाद की उपलब्धता आदि लगभग ठीक रहा। भूमि संरक्षण विभाग व पी डब्ल्यू डी विभाग के कार्यों में अनियमितता प्रतीत होने पर विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी गई है। मुसहर जाति के लोगों को मनरेगा योजना के तहत नियमित रोजगार मिले इसका प्रयास किया जाएगा। मुसहर जाति के लोगों को आवंटित कालोनी तक जाने वाले मार्ग का अधूरा इण्टरलाकिंग कार्य तत्काल पूर्ण कराने का निर्दश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिया गया है। जहां पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी कराया जाएगा। नौगढ मे 1978 से स्थापित बृहद भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र भैसौड़ा का भी निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने बताया कि भेड़ो की नयी नस्ल की उत्पत्ति के उद्देश्य से संचालित रहा भेड़ाफार्म मे उद्देश्यों की प्रतिपुर्ति काफी अच्छी नही है।