चहनियां। टांडाकला के श्री सरस्वती इंटर कालेज के खेल मैदान पर मंयक स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित अन्तर्जनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाईनल मैच रविवार को नादी व रामगढ के बीच खेला गया। जिसमें नादी ने रामगढ को 2.0 से हरा खिताबी मुकाबला अपने नाम किया। मुख्य अतिथि अम्बरीष सिंह भोला, शक्ति सिंह, विशिष्ट अतिथि जिपंस शायरा बानो के प्रतिनिधि दुर्गेश पांडेय, आनन्द तिवारी सोनू ने विजेता टीम को ट्राफी व 10000 रूपये नकद उपविजेता टीम को ट्राफी व 5000 रूपये नकद देकर पुरस्कृत किया गया। फाईनल मैच की शुरुआत अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर व टास कराकर किया। लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री भोला ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धात्मक तौर पर खेलने से प्रतिभाओं में उभार आता है। शक्ति सिंह ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को उकेरने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण होती है। जिपंस शायरा बानो के प्रतिनिधि के रूप में दुर्गेश पांडेय ने कहा कि भारतीय खेल परम्पराओं को जीवन्त बनाने में युवाओं की सहभागिता प्रशंसनीय है। आयोजक अमित सिंह सोनू, अनिल यादव व सन्तोष सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य रूप से जिपंस रविन्द्र यादव, प्रधान पारस मौर्य, रामाशीष यादव, कमलेश यादव, महेन्द्र यादव, धर्मेंद्र भारद्वाज, ट्विंकल सिंहए डाक्टर संजय सिंहए अमित पांडेयए राजमणि पांडेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भोले बाबा कमेन्ट्रेटर सुरेन्द्र नाथ व अरविन्द और रेफरी विनोद राम रहे।