चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में गौ-संरक्षण केंद्र पर आवश्यक व्यवस्थायों एवं नियुक्त नोडल अफसरों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की समस्त गौशालाओं की नोडल अफसरों से नियमित जांच किया जाना सुनिश्चित हो। उसी के आधार पर चारा-पानी अन्य का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। पशु आश्रय स्थल पर सभी आवश्यक प्रबंध चारा-पानी, साफ.सफाई, स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था की रिपोर्ट समय-समय पर उपलब्ध कराते रहें। जनपद में कोई भी निराश्रित पशु सड़कों पर घूमते नहीं दिखना चाहिए। उन्हें तत्काल पशु संरक्षण केंद्रों में रखा जाए। जिलाधिकारी ने चारागाह भूमि पर पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में हरा चारा उगाया जाए। संरक्षित पशुओं की संख्या, ईयर टैगिंग, जलजमाव की स्थिति चारा-पानी, हरे चारे की व्यवस्थाए पशुओं के स्वास्थ्य एवं दवा आदि के बारे में रिपोर्ट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए। 15 दिन के अंतराल पर निरीक्षण कर पूरा विस्तृत जानकारी संबंधित विभाग को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित हो। जहां कहीं कमियां हैं उन्हें फौरन ठीक कराएं, पूरी संवेदनशीलता व गंभीरता से लेते हुए नियमित विजिट करते रहें। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तालाबों की जमीनों को चिन्हित कर तत्काल कब्जा मुक्त करवाए। साथ ही मनरेगा से नए तालाबों की खुदाई कराना सुनिश्चित करें। पशुओं के गोबर से नेफेड व इत्यादी विधियों से गोबर से खाद के बारे में जानकारी दी जाए। निराश्रित पशुओं को जिन पशु पालकों के द्वारा भरण पोषण किया जाता है उनका सत्यापन करते हुए भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, वनाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, जिला कृषि अधिकारी, नोडल अधिकारीगण एवं संबंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related Articles
चंदौली। एसजी में लगा ३६५ छात्र-छात्राओं को टीका
Post Views: 643 मुगलसराय। नगर के रविनगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण अभियान चलाया गया। इसमें विद्यालय के 15 से 18 आयु वर्ग के 365 छात्र.छात्राओं को कोविड के टीके लगाए गए। इसमें स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें लगाई गई थीं। इस बाबत जानकारी देते हुए विद्यालय […]
चंदौली।एमएलसी चुनाव: १७०३ मतदाताओं ने डाला वोट
Post Views: 965 चंदौली। विधान परिषद सदस्य वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी पद के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न हुआ। इस दौरान सुबह आठ बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू होकर शाम चार बजे तक चली। जिले में 99.01 फीसदी वोटरों ने मतदान किया। जनपद में कुल 1720 के सापे 1703 मतदाताओं ने मताधिकार का […]
गरीबों का सहयोग करने से मिलती है आत्मिक सुख:बबीता
Post Views: 445 अलीनगर। गरीबों असहायों की बच्चियों की शादी व उनके शैक्षिक विकास में सहयोग करने पर आत्मिक सुख मिलता है। ऐसे में समाज के सम्पन्न वर्ग को गरीबों असहायों के मदद के लिए आगे आने की जरूरत है। उक्त बातें थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नियामताबाद के मरहूम गनीअली के बेटी के वैवाहिक […]