चंदौली

चंदौली। सेना भर्ती के लिए राजनेताओं का आगे नहीं आना दुर्भाग्यपूण – मनोज


चंदौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज कुमार सिंह डब्लू रविवार को मुख्यालय पर पत्रकारों से रूबरू थे। इस दौरान उन्होंने सेना भर्ती के लिए किए गए आह्वान के पूर्ण होने के बाद जनपद के किसी भी दल के जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, मंत्री एवं पूर्व विधायक व पूर्व सांसद के आगे नहीं आने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा की मेरे आहवान की समय सीमा आज पूरी हो रही है। लेकिन दुर्भाग्य यह कि चंदौली में सेना भर्ती कराने के लिए किसी भी दल जनप्रतिनिधियों ने मेरा नेतृत्व स्वीकार नहीं किया और ना ही मुझे अपने नेतृत्व व सानिध्य में सेना भर्ती के लिए बुलाने की पहल की। उन्होंने कहा कि मेरा यह आह्वान पूरी गैर राजनीतिक और युवाओं के रोजगार से जुड़ा है। इससे जनपद में तरक्की व खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती होकर देश सेवा का जज्बा पाले युवाओं का भर्ती न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार यदि सेना भर्ती में सेवा के अवसर सृजित करती तो नौकरी पाने के उम्र की अंतिम दहलीज पर पहुंच चुके युवाओं व उनके परिजनों को ऐसे अवसर दलालों के जरिए सृजित करने के लिए प्रयास नहीं करना पड़ता। आज शहीदी धरती धानापुर के पांच युवा जबलपुर के जेल में बंद है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि सरकार सेना भर्ती रैली कराकर युवाओं के लिए अवसर सृजित करें