चंदौली। कोरोना महामारी के कारण नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व वार्ड सदस्यों ने विभिन्न ब्लाकों व कार्यालयों में वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। सदर विकास खंड के कुल 54 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ ही 516 सदस्यों को मंगलवार को शपथ दिलाया गया। इसके लिए नामित किए गए नोडल अधिकारी बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने एडीओ पंचायत कार्यालय से लैपटाप से वर्चुअल के माध्यम से सभी को शपथ दिलाई। इस दौरान नवनिर्वाचित प्रधानों और सदस्यों ने अपने.अपने ग्राम पंचायतों में मोबाइल के जरिए पद एवं गोपनीयता की शपथ लिए। इससे गांव का विकास में अब तेजी आएगी। एडीओ पंचायत ब्रजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में 219 सदस्य शामिल नहीं हो सके हैं। इससे यह बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। इसके अलावा ग्राम पंचायतों का गठन नही होने वाले गांवों के शेष बचे प्रधानों को अगले दौर में शपथ दिलायी जाएगी। इस मौके पर प्रभारी बीडीओ शशिकांत पांडेय, अतुल राय आदि मौजूद रहे। पड़ाव प्रतिनिधि के अनुसार नियामताबाद ब्लॉक के ग्रामसभा बहादुरपुर के नवनिर्वाचित प्रधान मेराज अहमद तथा वार्ड सदस्यों ने वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण किया। 2 मई मतगणना के बाद से ही ग्राम प्रधान तथा सदस्यों को शपथ का बेसब्री से इंतजार था। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 व 26 मई को उत्तर प्रदेश में पंचायती राज विभाग ने पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान और सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी के मौजूदगी में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल माध्यम से शपथ सम्पन्न हुआ। बहादुरपुर के प्रधान मेराज अहमद व अन्य गावँ के प्रधानों ने शपथ लेने के बाद गांव वालों का धन्यवाद किया। और जनता ने जो जिम्मेदारी दी है उसका ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। शपथ समारोह में ग्राम पंचायत अधिकारी धनंजय सिंह, दिनेश सिंह, ग्राम रोजगार सेवक गुलाब राम तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यगण सोना बाबू, बबलू कनौजिया, देव राज यादव, शबाए जंहागिर, अमीनुद्दीन इत्यादि क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। चहनिया प्रतिनिधि के अनुसार गांवों की सरकार के मुखिया नवनिर्वाचित प्रधानों व वार्ड सदस्यों ने मंगलवार को शासन द्वारा तय कोरोना गाइडलाइंस के तहत वर्चुअल माध्यम से गुगल मीट पर शपथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए बिकास खण्ड चहनियां के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी के रूप में जिला उद्यान अधिकारी गौरव मिश्र व खण्ड बिकास अधिकारी गुलाब चन्द्र सोनकर शपथ ग्रहण समारोह की मानिटरिंग करते रहे। मंगलवार को बिकास खण्ड चहनियां के गांवों में शपथ ग्रहण कार्य सम्पन्न हुआ। जिसमें ग्राम प्रधानों व सदस्यों ने शपथ के साथ गांव के बिकास की प्रतिबद्धता दोहराई। मारूफपुर स्थित पंचायत भवन में नवनिर्वाचित प्रधान उषा देवी ने गांव के नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों माधुरी देवी, बैजन्ता, मनोज, सुदर्शन,गुड्डी, प्रियंका, कौशिल्या, आजाद, विनोद के साथ शपथ ली। बलुआ में प्रधान दिलीप कुमार 13 नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ शपथ लिये। नदेसर में प्रधान शिवकुमार यादव, टांडाकला में प्रधान अमरेश मौर्य, सरौली में प्रधान अनिल यादव, जमालपुर में प्रधान ज्ञानीजैल सिंह, महुअर में गिरिजा प्रधान, रामगढ में रामप्यारी देवी, सढान में प्रधान सूर्यनाथ यादव, तारगांव अजगरा में प्रधान उर्मिला ओझा सहित संगठित दर्जनों ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण किया। सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार विकास खण्ड बरहनी के ग्राम सभा सोगाई के निर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को मा भवानी मंदिर पर उमेश चंद गौतम ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराया। सोगाई ग्राम पंचायत के प्रधान मंशा देवी पत्नी आलोक कुमार यादव सहित ग्राम पंचायत के 8 सदस्य आशीष यादव, माया देवी, नूरजहाँ बेगम, जय प्रकाश, मनोज कुमार सिंह, पुष्पा देवी, भेकू राम, अमरा देवी शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह को देखने के लिए ग्राम वासियों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे तथा नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के बाद उन्हें बधाई दी। शपथ ग्रहण के बाद प्रधान मंशा देवी ने कहा कि सर्व प्रथम साफ सफाई गंदे पानी के निकासी के लिए नाली बनवाना पहली प्राथमिकता होगी और पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना का कार्य करूगी। इस मौके पर सोगाई स्कूल के प्रबंधक परशुराम सिंह यादव, प्रबंधक राम अवतार यादव, प्रधान पति आलोक कुमार यादव, अरविंद कुमार बीडीसी, कलीम अंसारी बीडीसी, सुरेन्द्र सिंह, अनिल यादव, उमा नाथ सिंह, प्रदीप सिंह, अभय सिंह, मुन्ना सिंह, हरिसेवक यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वही बरहनी ब्लाक के रेवसा गांव के निर्वाचित प्रधान व सदस्यों का हनुमान मंदिर पर पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराया गया। रेवसा ग्राम पंचायत के प्रधान मनोहर राम सहित ग्राम पंचायत सदस्यों को सेकेट्ररी राम प्रकाश ने शपथ दिलाई । इस मौके पर गनपत राय, बीडीसी प्रेम शंकर सिंह, बीडीसी उत्तम कुमार सहित कृपा शंकर राय, पंकज राय, अनुपम राय, मटरु यादव, बल्ली राम अन्य लोग मौजूद रहे। शहाबगंज प्रतिनिधि के अनुसार विकासखंड शहाबगंज द्वारा वर्चुअल ऑनलाइन शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन पंचायत भवन पर किया गया जिसमें ग्राम प्रधान के विकास के लिए शपथ लिया वही ग्राम पंचायत में सदस्यों को भी ग्राम पंचायत के विकास में निष्ठा पूर्वक भागीदारी प्रदान करने के लिए शपथ दिलाया गया वहीं विकासखंड पंचायत अधिकारी शहाबगंज अखिलेश तिवारी ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों के गठन में ग्राम पंचायत सदस्यों की प्रक्रिया पूर्ण थी उनका शपथ ऑनलाइन वर्चुअल मीट का प्रयोग करते हुए शपथ ग्रहण कराया गया है। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार को दो तिहाई बहुमत प्राप्त कर लेने वाले विकास क्षेत्र के 53 में 51 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधान व 544 ग्राम पंचायत सदस्यों ने पंचायत भवन, सरकारी स्कूल में गोपनीयता की शपथ ली। जिसमें ग्राम सभा मुजफ्फरपुर में अवधनारायण जयसवाल ने अपने 15 सदस्यों के साथ पंचायत भवन पर शपथ लिया और विकासखंड के ग्राम पंचायत तिलौरी के नवनिर्वाचित प्रधान चंदन कुमार ने 12 सदस्यों के साथ किया विद्यालय पर शपथ लिया वियासड़ व शिकारगंज के प्रधान व सदस्य किसी कारण वश उपस्थित नहीं हो पाए और शपथ ग्रहण से वंचित रह गए। जिन्हें अगले दिन शपथ दिलाई जाएगी। खंड विकास सरिता सिंह, एडीओ पंचायत सत्येंद श्रीवास्त, एडीओ कापरेटिव चंदन सहित ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे।
Related Articles
चंदौली। सपाईयों ने किया खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम का आयोजन
Post Views: 516 मुगलसराय। राष्ट्रीय अध्यक्ष/ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार मेजर ध्यान चंद्र जी की जयंती के अवसर पर खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम इंडियन इंस्टीच्यूट कालोनी में मनाया गया। इस दौरान सपाईयों द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एवम केंद्र सरकार से मांग किया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान […]
चंदौली। ५० लाख से अधिक लागत के कार्यो की समीक्षा
Post Views: 371 चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा 10 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं में विशेष फोकस करते हुए निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध सुनिश्चित किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। कर्मनाशा […]
चंदौली।कानूनी सहायता के उपलब्धता की दी जानकारी
Post Views: 395 चंदौली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक जागरूकता के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। मां खण्डवारी विधि कालेज चहनियां में आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव माननीय संदीप कुमार मां खण्डवारी विधि कालेज चहनियां चंदौली के प्राचार्य रवि कुमार श्रीवास्तव, पैनल […]