पड़ाव। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चौरहट स्थित कार्यालय पर मिसाइल मैन, भारत रत्न, व पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब के पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस जनों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान आयोजित गोष्ठी में अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष औसाफ अहमद सिद्दीकी ने कहा कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सौम्य, सरल, स्वभाव के प्रतिमूर्ति, विलक्षण प्रतिभा के धनी, छात्रों, नौजवानों व देश के करोड़ों लोगों के प्रेरणा स्रोत थे। एक गरीब परिवार में जन्मे डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने राष्ट्रपति पद को सुशोभित कर यह साबित किया कि मेहनत ईमानदारी व प्रतिभा के दम पर शिखर को पाया जा सकता है। उनके सादगी और ईमानदारी का यह आलम था कि उन्होंने अपने जीवन के दौरान व जीवन के उपरांत अपने लिए उन्होंने कुछ न रखकर, सब कुछ उन्होंने देशवासियों और देश के लिए अर्पण कर दिया। कहा कि उन्होंने मिसाइल के क्षेत्र में अग्नि, त्रिशूल, ब्रह्मोस, आकाश, नाग समेत कई देसी मिसाइल का उन्होंने निर्माण किया। वह एक महान व्यक्तित्व व लेखक भी थे, गंगा जमुनी तहजीब के प्रतीक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जैसे विरले दुनिया में कभी कभी जन्म लेते हैं। कार्यक्रम में दयाराम पटेल, शाहिद तौसीफ, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद मिनहाज, विशुन प्रसाद सोनकर, मोहम्मद जॉनी आदि रहे।