चंदौली

चंदौली। बारिश से मंडी में रखा गेहूं हुआ बर्बाद


चंदौली। मुसलाधार हुई बारिश से क्षेत्र के माधोपुर स्थित नवीन मंडी में रखा गेहूं डूब गया। इस दौरान नवीन मंडी स्थल पर खरीद के लिए गेहूं को क्रय केन्द्र के बाहर रखे किसान अपनी.अपनी फसल को बचाने में जुट गए। लेकिन बारिश इतनी तेज थी कि जमीन पर पड़ा गेहूं जलमग्न होकर तैरने लगा। इसस ेभारी मात्रा में गेहूं की फसल भींगकर बर्बाद होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे कारण किसान हताश व निराश नजर आये। किसानों का कहना है कि हमने ब्रिकी के लिए गेहूं मंडी लाया था। ऐसे में सारी जिम्मेदारी मंडी समिति की होनी चाहिए। विदित हो कि पूरे जनपद में हुई जोरदार बारिश के कारण माधोपुर स्थित नवीन मंडी समिति परिसर जलमग्न हो गया। बारिश इतनी ज्यादा हुई कि जमीन पर खुले में रखा गेहूं पानी में पूरी तरह से डूब गया। तिरपाल से ढका होने के बावजूद किसानों की फसलें खरीद योग्य नहीं रह गयी थी। उधर बोरों में भरा गेहूं भी बारिश में भींगता रहा। यह नजारा देखकर न केवल किसान परेशान थाए बल्कि जिन्होंने भी इस भयावह मंजर को देखा दुखी व मायूस हो गया। क्योंकि किसानों के मेहनत व पसीने की कमाई पानी में डूबकर बर्बाद हो रही थी। यह देखकर किसान परेशान किसानों ने गेहूं खरीद में अधिकारियों पर लापरवाही व देरी का आरोप लगाया।