चंदौली

चंदौली। करोड़ों की लागत से बना अस्पताल फांक रहा धूल


मुगलसराय। नियामताबाद विकास खण्ड के एकौनी गांव में बसपा शासन काल में बना एक बड़ा अस्पताल अब तक चालू नहीं हो सका। इस बाबत किसी भी सक्षम अधिकारी से संतोषजनक जबाब भी नहीं मिल पाता है। बताया जाता है कि बसपा शासन काल मेंं नियामताबाद विकास खंड के एकौनी गांव में ग्रामीणों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था। यदि यह सुव्यवस्थित ढंग ससे शुरु रहता तो निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को नियंत्रण करने में अति महत्वपूर्ण साबित होता। कारण कि शहरी क्षेत्र के बाद देखने में आ रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी का संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है जिससे शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी कार्य योजना बनायी जा रही है। परन्तु उपरोक्त भवन अस्पताल का रुप लेने के स्थान पर मात्र एक जर्जर भवन ही खड़ा है। लोगों का कहना है कि यहां के आवासों में कुछ लोग अस्थायी रुप से अपना डेरा डाले हुए हैं। इस तरह करोड़ों की लागत से बना अस्पताल धूल फांकते हुए देखा जा रहा है। इस बाबत सीएमओ से कोई जबाब नहीं मिल सका।