चंदौली। इंडियन बैंक चंदौली के लाकरों में सेंधमारी कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले आठ चोर अंतत: पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए। पुलिस ने यह सफलता आईजी वाराणसी के सत्य नरायन की अगुवाई में कड़ी मेहनत व टीम वर्क के बूते हासिल की है। उक्त प्रकरण का बुधवार को पुलिस लाइन चंदौली में खुलासा हुआ। पुलिस ने आठ ऐसे चोरों के बारे में जानकारी पटल पर रखी जो देश ही नहीं विदेशों में भी सक्रिय थे। इनके पास से 15 लाख अधिक नकदी के साथ ही 347.7 ग्राम सोना व चांदी के साथ.साथ चांदी के आभूषण प्राप्त हुए हैं। स्वाट, सर्विलांस व एसआईटी के साथ.साथ चंदौली कोतवाली पुलिस ने शातिर चोरों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। चोरी के इस घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को आईजी ने 50 हजार रुपये नकद देने की घोषणा की है। सर्विलांस, इलेक्ट्रानिक व भौतिक साक्ष्यों से पुलिस दल को यह जानकारी मिली कि शातिर चोर पड़ाव स्थित कुष्ठ आश्रम के पास मौजूद है। इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने आठ चोरों को धर-दबोचा। प्रकरण के बाबत जानकारी देते हुए आईजी वाराणसी के सत्यनरायन ने बताया कि बीते 31 जनवरी को चंदौली कोतवाली अंतर्गत इंडियन बैंक शाखा में घुसे चोरों ने 40 लाकरों को काटकर उसके अंदर रखे आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। इस प्रकरण के खुलासे के लिए जनपद चंदौली की कई टीमे आईजी वाराणसी के नेतृत्व में घटना के अनावरण के लिए सतत् प्रयासशील रहीं। पुलिस की अलग.अलग टीमों ने चोरी की वारदात से संबंधित साक्ष्य जमा किए और उसकी कडिय़ों को जोडऩा शुरू किया। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि सकरकण्डा घाट थाना जामनगर जनपद साहबगंज झारखण्ड से गैंग लीडर डुग्गू समेत आठ सदस्य पकड़े गए। आईजी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय चोर गैंग के अन्य अभियुक्त ओम प्रकाश मण्डल उर्फ प्रकाश, कृष्णादास उर्फ कृष्णा रविदास, अशोक मण्डल, गोपी उर्फ नरायन मालाकार, दीलिप मण्डल के गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि ओम प्रकाश मण्डल उर्फ प्रकाश, कृष्णादास उर्फ कृष्णा रविदास, अशोक मण्डल, गोपी उर्फ नरायन मालाकार व दीलिप मण्डल की तलाश की जा रही है।
Related Articles
चंदौली। राजनीत में मजबूत स्तम्भ बने महिलाएं:मेनका
Post Views: 426 चंदौली। भाजपा महिला मोर्चा चंदौली का जिला प्रशिक्षण वर्ग जिलाध्यक्ष सुषमा जायसवाल के कुशल नेतृत्व में अयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि श्रीमती मेनका चौरसिया क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा सहित विशिष्ट अतिथियों में मेनका सिंह, रुद्रा पाण्डेय, गीता रानी गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता इत्यादि ने दीप प्रज्ज्वलन कर माँ सरस्वती के तैल […]
चंदौली। जिला विधिक सचिव ने कारागार का किया निरीक्षण
Post Views: 384 चंदौली। श्रीमान जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली के निर्देशानुसार अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ला द्वारा जिला कारागार वाराणसी का निरीक्षण किया गया। पाकशाला में भोजन के गुणवत्ता व स्वच्छता पर ध्यान देने के निर्देश दिये। जेल में निरूध्द महिला बन्दियों की समस्याओं […]
चंदौली।निजी विद्यालयों की सरकार से आर्थिक मदद की मांग
Post Views: 615 चंदौली। लोक विद्यार्थी शिक्षक एसोसिएशन की एक बैठक रविवार को हेतिमपुर चकिया स्थित एक निजी विद्यालय में शोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए हुई। वैठक की अध्यक्षता सोनभद्र से चलकर आये बाल सदन शिक्षण संस्थान मद्घूपुर के प्रबन्धक कृष्ण कुमार सिंह ने किया। बैठक में कोविड महामारी के कारण पिछले एक वर्ष […]