चंदौली

चंदौली। मतदान को लेकर ग्रामीणों में रहा उत्साह


सकलडीहा। विकास खंड में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की प्रक्रिया कुछ बूथों को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग सम्पन्न हुआ। इस दौरान कई बूथों पर मतदाताओं में काफी उत्साह रहा। वही किसी बूथों पर चुनाव कर्मियों की ढुलमुल रवैया के कारण धीरे धीरे मतदान होता रहा। पूरे दिन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा और तहसीलदार डा० वंदना मिश्रा पुलिस फोर्स सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ चक्रमण करते रहे। सकलडीहा विकास खंड के 310 बूथों पर सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गया। सकलडीहाए नागेपुर, बरठी, पदुमनाथपुर, तेन्दुई सहित कई बूथों पर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। वही विशुनपुरा, टिमिलपुर, धरहरा, चतुर्भुजपुर सहित कई बूथों पर चुनाव कर्मियों की ढुलमुल रवैया के कारण मतदान गति धीमा रहा। आलमपुर में कुछ समस्या होने पर मतदान की प्रक्रिया थोड़ी देर के लिये रूकी रही। मतदान के दौरान किसी भी बूथ पर सोशल डिस्टेंस के प्रति जागरूकता का अभाव रहा। जबकि बार बार पुलिस और तहसील प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंस के लिये लोगों को जागरूक किया जा रहा था। मतदान प्रक्रिया समपन्न होने पर सभी वैलेट बाक्स को पीठासीन अधिकारियों ने सकलडीहा पीजी कॉलेज के स्ट्रॉग रूम में पुलिस फोर्स के साथ रखवाया। इस बाबत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा ने बताया कि हर बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान की प्रकिया रही।