चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की 37 बिंदु की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों अपने कार्यों में आपसी सामंजस्य बनाकर तेजी लायें। उन्होंने कहा कि किये गये विकास कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। जिलाधिकारी ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारीगण को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं में बेहतर कार्य करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं में तेजी लाया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत सभी विद्यालयों में छात्र.छात्राओं के लिए अलग.अलग शौचालय, पेयजल व्यवस्था, फर्नीचर, बिजली, टाइलिंग का कार्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो। अध्यापकों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित हो इसके लिए स्वयं निरीक्षण कर लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। मिड डे मील की गुणवत्ता पूरी तरह मानक व रोस्टर के अनुसार हो सुनिश्चित हो। पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत से कहा कि रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायत भवन पर सेंगेटरीए लेखपाल सहित संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो। कहा कि किसी भी कृषकों को पानी की समस्या उत्पन्न न हो। समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के माध्यम से सभी तालाबों की खुदाई कराई जाये एवं उनको आकर्षित बनाने के लिए कार्य किया जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सूची के अनुसार आयुष्मान गोल्डेन कार्ड सभी लोगों का बनवाया जाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर उप जिलाधिकारी चकिया पीपी मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी वाईके राय उपस्थित थे।
Related Articles
चंदौली। अपूर्वा ने गोल्ड मेडल पाकर जनपद का बढ़ाया मान
Post Views: 260 मुगलसराय। पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर अमरेंद्र सिंह की होनहार बेटी कुमारी अपूर्वा ने जनपद का नाम रौशन किया है। अपने परिश्रम के दम पर अपूर्वा ने परास्नातक राजनीतिक विज्ञान में प्रथम रैंक गोल्ड मेडल हासिल किया। गौरतलब है कि मंगलवार की देर शाम अहमदाबाद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय […]
चंदौली।प्रधानों की जागरुकताा से महामारी से मिलेगा निजात:एसडीएम
Post Views: 906 सकलडीहा। गांव गांव में टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारी शुरू कर दिया गया है। बुधवार को उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा प्रधानों के साथ बैठक कर टीकाकरण अभियान को गति देने का निर्देश दिया। इस मौके पर अभियान को लेकर विस्तार से जानकारी दिया गया। कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर शासन […]
चंदौली।आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों पर की छापेमारी
Post Views: 791 चंदौली। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी विभाग ने टीम बनाकर शराब की दुकानों पर औचक छापेमारी कर शराब के बोतलों की जांच किया। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार शासन के निर्देश पर गुरूवार को आबकारी विभाग की विभिन्न जिलों की टीम संयुक्त रूप से शराब और बीयर की दुकानों पर औचक छापेमारी […]