चंदौली

चंदौली। तमिल जत्थे का स्टेशन पर भव्य स्वागत


मुगलसराय। विश्व प्रसिद्घ काशी में तमिल समागम में भाग लेने १२३९० चेन्नई गया एक्सप्रेस से लगभग २१६ यात्री एसी ३ टीयर कोच से स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां पहले से उपस्थित मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय, जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन, एसपी अंकुर अग्रवाल, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह आदि ने भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात ८ बसों से वाराणसी के लिए रवाना हो गये। बताया जाता है कि एक माह तक चलने वाले काशी तमिल संगमम में तमिलनाडु से कलाकारों, छात्रों, साहित्यकारों, कामगारों के कई गु्रप वाराणसी भ्रमण करने आएं हैं। इसी क्रम में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर तमिलों का गु्रप स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंचा। अतिथियों का दल वाराणसी के अलावा प्रयागराज और अयोध्या के दौरे पर भी जाएगा। इसी तरह से तमिलनाडु के अलग-अलग जगहों से काशी तमिल संगमम में भाग लेने के बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। तमिल अतिथि आयोजन में शिरकत करने के साथ ही आध्यात्मिक नगरी में भ्रमण कर यहां की सभ्यता, संस्कृतिक, परिवेश आदि से परिचित होंगे। साथ ही यहां से जाकर दक्षिण भारत में काशी की पुरातन संस्कृति के बारे में बात करेंगे। इससे उत्तर और दक्षिण भारत के बीच प्राचीन संबंधों की डोर और मजबूत होगी का प्रयास वर्तमान सरकार कर रही है। वहीं दोनों क्षेत्रों के बीच कला, संगीत, ज्ञान के आदान-प्रदान के साथ ही व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। एक माह तक चहने वाले इस आयोजन में तमिलनाडु के अलावा काशी के लोग भी बड़े उत्साह से आयोजन में शिरकत कर रहे हैं। तमिलों के जत्था के स्टेशन उतरने की जानकारी पर जीआरपी, आरपीएफ व जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार रहा। स्टेशन से बाहर निकलने पर बस वाराणसी के लिए बगैर किसी ट्राफिक अवरोध के रवाना इसके लिए भी स्थानीय पुलिस सक्रिय रही। वही स्वागत कार्यक्रम देखने के लिए यात्रियों की भी भीड़ लगी रही। जिससे कुछ देर तक अफरा-तफरी का भी माहौल कायम रहा।