Uncategorized

चंदौली। विकास को आधार बनाकर जीतेंगे पंचायत चुनाव:बाबूराम


सकलडीहा। स्थानीय कस्बा स्थित भाजपा नेता सत्यप्रकाश गुप्त और प्रेमचंद पांडेय के आवास पर भाजपा पंचायत चुनाव काशी क्षेत्र प्रभारी व राज्यमंत्री बाबूराम निषाद मंगलवार कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। इस दौरान पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी उम्मीदवारों को जिताने का अपील किया। वहीं क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर चर्चा किया। जिससे जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर भाजपा अपना परचम लहरा सके। कार्यकर्ताओं के बीच दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बाबूराम निषाद ने कहा कि भाजपा की प्रदेशव्यापी 8 मार्च से 10 मार्च तक गांव पंचायतों की बैठक चल रही है। पूरे ग्राम पंचायतों की पार्टी ने बूथ से लेकर सेक्टर के पदाधिकारी के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है। 11 से 18 मार्च के बीच चौपाल का कार्यक्रम गांव स्तर पर किया जायेगा। जिसमें राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश व क्षेत्र के नेता मौजूद रहेंगे। केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताकर जनजागरण करेंगे। हम विकास का आधार बनाकर पंचायत चुनाव में भारी जीत हासिल करेंगे। अंत में बताया कि पार्टी उम्मीदवार वही होगा जो पार्टी के नीति और विचारों पर पूर्णत: खरा उतरेगा। वहीं सकलडीहा विधान सभा प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि भाजपा की एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं को तरजीह देते हुए उनको पंचायत चुनाव में प्रतिनिधित्व करने का भरपूर अवसर प्रदान कर रही है। इस मौके पर भाजपा नेता सत्यप्रकाश गुप्त, प्रेमचंद पांडेय, मुन्नी राजभर, महेन्द्र गुप्ता, सूरज पांडेय, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।