Uncategorized

चंदौली। एनएसएस के छात्रों ने महिलाओं को किया जागरुक


सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज में मंगलवार को तीसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना कैम्प शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान एनएसएस की तीन स्वंय सेवक छात्र छात्राओं की टीम अलग अलग गांव में पहुंचकर महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत जागरूकता का सर्वे किया। अंत में अपना अनुभव शिविर में मंच के माध्यम से शेयर किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर डा० प्रतिमा देवी विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र बीएचयू और प्राचार्य डॉ० प्रमोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि महिलायें अपने अद्म साहस के बल पर पुरूष वर्चस्ववादी समाज में आगे बढ़ रही है। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को आगे बढऩे और आत्मनिर्भर बनने का संकल्प पूरा हो रहा है। इसके पूर्व मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया। इस मौके पर डा० दयानिधि सिंह यादव और डा० शमीम राईन कार्यक्रम अधिकारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य की विस्तार से जानकारी दिया। अंत में स्वंय सेवकों की टीम बलारपुर, ईटवा और नागेपुर गांव की महिलाओं के बीच किये गये सर्वे का विस्तार से चर्चा किया। इस मौके पर डा० शमीम राईन, डा० अभय वर्मा, डा० जितेन्द्र यादव, शुभम सिंह, धमेन्द्र यादव, साहिब परबीन, बारिस प्रजापति, अवनीश, सोनम पांडेय, विकास, सदानंद सिंह, उजाला पाठक, उजाला मिश्रा, अंजली मौर्या आदि मौजूद रहे।